New India News
देश-विदेशनवा छत्तीसगढ़

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…

गोबर से कैसे पैसा कमाया जा सकता है,यह छत्तीसगढ़-सरकार ने बताया-मुख्यमंत्री भूपेश,,,

हमर छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक समाचार पत्रिका समूह द्वारा आयोजित “बिज़नेस आइकॉन अवार्ड” के कार्यक्रम में कहा कि गौबर से भी कैसे पैसा कमाया जा सकता है,यह छत्तीसगढ़ -सरकार ने पूरे देश-विदेश को बताया।प्रत्येक वर्ग को सुविधा मिले, जिसके वे हकदार हैं,हमने जनता के जीवन स्तर को सुधारने का काम किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साढ़े तीन साल में परिस्थितियां बदली हैं।हर वर्ग के लोगों की आय बढ़े,इस दिशा में सरकार ने निरंतर काम किया है।कार्यक्रम में 21 बिजनेसमैन को बिज़नेस आइकॉन अवार्ड से सम्मानित करते हुए यह भी कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में उद्योग-व्यापार लगातार बढ़ रहा है।हमारी सरकार किसान,मजदूर,गरीब,पत्रकार से लेकर उद्योगपति,व्यापारी और कर्मचारियों के हित में सबको राहत देने के लिए काफी-कुछ कर रही है।उद्योगों का पहिया तभी घूमता है,उसके पास ग्राहक हो और ग्राहक के पास पैसा हो,सरकार भी उन योजनाओं के साथ काम कर रही है कि ग्राहकों की जेबों तक पैसा पहुंचे।

मुख्यमंत्री का 62वां जन्मदिन ज़ोरशोर से भारी भीड़ में उत्साह से मनाया गया,,,,,

छ्त्तीसगढ़ की बेटी जान्हवी सिंघानिया बनीं कल्चर ओलंपियाड गोल्ड विजेता,,,,,,


हमर छत्तीगसढ़ की राजधानी रायपुर में राजकुमार कॉलेज में 10वीं की छात्रा जान्हवी सिंघानिया ने दुबई में आयोजित 10वें कल्चर ओलंपियाड के जूनियर वर्ग में कत्थक की एकल स्पर्धा में अपनी शानदार प्रस्तुति से100 प्रतियोगियों को परास्त कर गोल्ड मैडल जीतकर छत्तीसगढ़ को गौरव दिलाया है।मेधावी जान्हवी ने इसी साल कत्थक नृत्य में डिप्लोमा कोर्स भी पूरा किया है।जान्हवी अपनी इस जीत का श्रेय गुरु आकांक्षा मैडम और पिता संजय सिंघानिया व माता शैलजा सिंघानिया को देती हैं।

छत्तीसगढ़ में 1320 मेगावाट का सबसे बड़ा बिजली संयंत्र बनेगा,रोज़गार बढ़ेगा,,,,,,


हमर छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा विद्युत संयंत्र लगाने की तैयारी है,जिससे 2030-31 तक छ्त्तीसगढ़ की बिजली क्षमता बढ़ कर 4300 मेगावाट हो जाएगी और रोज़गार के असीमित अवसर बढ़ेंगे।गौरतलब है कि छ्त्तीसगढ़ राज्य स्थापना के बाद पहली दफे इतनी बड़ी क्षमता का विद्युत संयंत्र बनेगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने विभाग की निवास कार्यालय में अयोजित समीक्षा बैठक में यह बात कही।बैठक में भविष्य में बिजली की मांग आपूर्ति के लिए समीक्षा-चर्चा की गई।मुख्यमंत्री ने राज्य विद्युत उत्पादन कम्पनी को कोरबा में उपलब्ध भूमि पर 2660 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल विद्युत संयंत्र लगाने पर कारवाई करने के निर्देश दिए।विद्युत उत्पादन कम्पनी के प्रबंध निदेशक एन के बिजौरा ने बताया कि यह सुपर क्रिटिकल विद्युत संयंत्र आधुनिक
तकनीक से बनाया जाएगा।इससे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित होगी,वहीं रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे।कोरबा पश्चिम में स्वयं की भूमि की उपलब्धता है तथा संयंत्र के लिए कोयले की उपलब्धता के लिए कन्वेयर संयंत्र भी है।कम्पनी द्वारा इन सभी दुशाओ में त्वरित गति से कार्य किया जावेगा।

बस्तर के युवराज ने विश्व म्यूथाई में जीता काँस्य पदक,,,,


हमर छत्तीसगढ़ में बस्तर अंचल के जगदलपुर निवासी युवराज सिंह ने क्वालालम्पुर में आयोजित विश्व म्यूथाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ व देश को गौरव दिलाया है।युवराज ने अपने वेट वर्ग में भारतीय दल में शामिल होकर यह कमाल दिखाया है।युवराज अपने पिता राजेन्द्र सिंह राजपूत के संरक्षण में मलेशिया गया था।छग राज्य म्यूथाई संघ के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने युवराज को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

देश के चर्चित शायर मेहर चंद कौसर फरमाते हैं कि

“हज़ार बार हमें तुम बुरा कहो लेकिन,,,,,

तुम्हारी बात पर हम दिल बुरा नहीं करते”

 

 

Related posts

मैं नई शिवसेना बनाऊंगा”- बागी विधायकों को उद्धव ठाकरे का संदेश

newindianews

रायपुर में मरीन ड्राइव से रैली निकालकर सही पोषण देश रोशन और गढ़बो सुपोषित छत्तीसगढ़ का दिया गया संदेश

newindianews

छत्तीसगढ़ की समाज कल्याण विभाग की मंत्री अनिला भेंड़िया ने शिरकत दिव्यांग बच्चे को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की होइ सराहना

newindianews

Leave a Comment