Newindianews/Javed Akhter अम्बिकापुर में आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का एक दिवसीय दौरे पहुंचे.. इस दौरान आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुसेण्डी ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के मेक इंडिया नम्बर वन के नारे को प्रदेश के कोने कोने में पहुंचाया जा रहा है.. वहीं कोमल हुसेण्डी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए 36 वादों को पूरा नहीं किया..सरकार की गोठान योजना धरातल पर फेल नज़र आ रही है.. सरकार ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था.. सरकार के चार बीतने को है युवा रोजगार की तलाश में दर दर ठोकर खा रहा हैं.. प्रदेश में महिला संबंधी अपराध बढ़ते जा रहे हैं..आज के समय राजनीतिक दल पूंजी पति से रुपए लेकर चुनाव लड़ती है.. लेकिन आम आदमी पार्टी जनता के आर्थिक सहयोग से पार्टी का संचालन हो रहा है.. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी संचालन के लिए आर्थिक सहयोग के लिए जनता से अपील की है..