New India News
देश-विदेशराजनीति

जेल में भी चला रहे थे सिंडिकेट, टुटेजा, ढेबर, त्रिपाठी, सोनी और सूर्यकांत को अलग अलग जेलों में किया गया ट्रांसफर

Newindiaenws/CG मीडिया की खबरों के मुताबिक आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग के आरोपियों को अलग अलग जेलों में ट्रांसफर कर दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष कोर्ट ने सभी आरोपियों को राज्य की अलग अलग जेलों में ट्रांसफर करने का आदेश दिए है। यह निर्णय रायपुर जेल में शिकायतों के आधार पर लिया गया है। आरोप है कि जेल के अंदर भी ये सिंडिकेट चला रहे है और VIP ट्रीटमेंट का लाभ उठा रहे है।

आपको बता दे प्रवर्तन निदेशालय ED) के वकील सौरभ कुमार पांडे ने बताया कि प्रदेश के बहुचर्चित कोयला, शराब और कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोप में जेल में बंद सभी आरोपियों के जेल ट्रांसफर का आवेदन आया था। जिसके बाद आरोपियों को अलग-अलग जेल में ट्रांसफर किया गया है। शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर को अंबिकापुर, अरुणपति त्रिपाठी को सेंट्रल जेल जगदलपुर, अनिल टुटेजा को सेंट्रल जेल कांकेर, मनोज सोनी को दंतेवाड़ा और सूर्यकांत तिवारी को जगदलपुर जेल में भेजने के आदेश स्पेशल कोर्ट ने दिए है। आपको बता दें पहले कई बार देखने में आया है कि विचाराधीन बंदी बीमार होने का आवेदन देकर बाहर आया और अस्पताल न जाकर होटल में पाए जाते थे। इस प्रकार की गतिविधियां जेल में भी संचालित हो रही थीं। इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए इन्हें अलग किया गया है। पहले जानकारी मिली थी कि जेल में इन्हें अतिरिक्त सुविधाएं दी जा रही थीं। इस प्रकार कोई सिंडिकेट न चल जाए, इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Related posts

तिजहारिन माताओं बहनों का मायका बना मुख्यमंत्री निवास, पारंपरिक छत्तीसगढ़िया अंदाज में मना रहे उत्सव…

newindianews

बेमेतरा : जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंहदेव द्वारा निर्माण कार्याे के लिए 28 लाख 54 हजार 500 रु मंजूर

newindianews

छात्र छात्राओं द्वारा गांव के मोहल्लों में बिखरा प्लास्टिक कचरों का संग्रहण

newindianews

Leave a Comment