New India News
Otherदेश-विदेशनवा छत्तीसगढ़राजनीति

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोले है बंटी होरा

Newindianews/CG बरसात के महीना शुरू है रायपुर शहर के मौसम का बदला बदला सा मिज़ाज है
मौसम के मिज़ीज़ को ध्यान में रकते हुए एक जननेता ऐसे है जिन्होंने जब से अपना कार्यभार संभाला है तब से वो केवल अपने वार्ड की जनता समय समय पर उन्हें सुविधा मुहैया करते आये है राजनीती वातावरण दूषित जनता के बिच नफरत का ज़हर घोलने वालो को करारा जवाब दिया है सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए गरीब जनता के लोकप्रिय पार्षद जोन-2 के अध्यक्ष बंटी होरा ने इन दिनों रायपुर उत्तर विधानसभा जोन क्र. 2 के अंतर्गत आने वाले सभी 6 वार्डो के समस्त सब्जी वाले, दूध वाले, रिक्शा चालक एवं दैनिक कामकाजी महिलाओ व पुरुषो के लिए निःशुल्क छाता व रैनकोट वितरण कर रहे है प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पंजीयन किया जायेगा
वार्ड वासियो की मने तो वे अपने पार्षद के काम से काफी खुश है उनकी सुविधा से लोगो में काफी चहेरे की चमक वापिस आ गई है वार्ड में तत्काल रूप से उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है लोगो की मंशा के अनुरूप वार्ड का खूबसूरती में चार चाँद लगा दिए है वार्ड की जनता अब उन्हें उत्तर विधानसभा का छोरा बंटी होरा के नारे लगते जा रहे है युवा

Related posts

गरियाबंद कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में पिता-पुत्र से50 लाख के हीरों की जब्ती,,,,

newindianews

शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान की ये सिजलिंग ड्रेस हर लड़की करती हैं उनका स्टाइल कॉपी

newindianews

कैबिनेट का बड़ा फैसला- प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का होगा आयोजन

newindianews

Leave a Comment