Newindianews/Raipur कैबिनट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने अपने रायपुर निवास पर जन्मदिवस मनाया। 24 अगस्त को मंत्री अकबर का जन्मदिवस था। 23 अगस्त की रात्रि से ही उनके निवास पर शुभचिंतकों का आगमन शुरू हो गया था। देर रात तक मंत्री अकबर को बधाई देने वालों का भीड़ जुटने लगी थी।
सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने भी उन्हें बधाई दी व सभी विधयक व जन प्रतिनिधि उन्हें जन्मदिन के अवसर पर उनके लिए अपनी भावनाएं प्रकट की
श्रम विभाग के डायरेक्टर शारिक रईस खान कांग्रेसी नेता समीर खान भी उनके शंकर नगर निवास पहुच कर बधाई दी और सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की…
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0z9rgzwgW1QcL8WthzRvCQ2gCc9WBjRQbX3T4n16tu9G3M54gJnfr2g5syRkSQ6mZl&id=100001774677949