Newindianews/Delhi भारत के राफेल लड़ाकू विमान का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान ने चीन से 25 जे-10 (Chinese J-10) लड़ाकू विमान खरीद रहा है। हालांकि, रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि तकनीकी रूप एवं मारक क्षमता के लिहाज से राफेल चीन के इस फाइटर प्लेन से आगे है।
विशेषज्ञों को जे-10 की क्षमता पर संदेह है। अब इजरायल के समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट में चीन के इस लड़ाकू विमान के बारे में चौंकाने वाला दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा माना जाता है कि चीन ने अपने जे-10 लड़ाकू विमान का निर्माण इजरायली फाइटर प्लेन लावी को आधार बनाकर किया है। हालांकि, इजरायल ने 30 साल पहले अपने इस लड़ाकू विमान का उत्पादन बंद कर दिया।