Newindianews/Raipur लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार मंगलवार 07 दिसंबर को सतनाम सदन रायपुर से मंदिर हसौद तक शोभा यात्रा में शामिल होंगे। इसके पश्चात मंदिर हसौद स्थित श्री जगतगुरु अगमदास गुरुद्वारा सतनाम शक्ति केंद्र में गुरु अगमदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री गुरू रूद्रकुमार राजधानी स्थित अपने शासकीय निवास सतनाम सदन से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे तक श्री जगद्गुरु अगमदास जयंती पर्व के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में शामिल होंगे। तत्पश्चात दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक श्री अगमदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद दोपहर 3:30 बजे दुर्ग जिले के भिलाई- 3 स्थित निवास कार्यालय पहुचेंगे और वहां आयोजित बैठक में शामिल होंगे। बैठक के पश्चात् मंत्री गुरू रूद्रकुमार रायपुर के लिए रवाना होंगे।