New India News
देश-विदेशमनोरंजन

बिलासपुर ट्रेन हादसा : कोरबा पैसेंजर मालगाड़ी से टकराई, 5 की मौत, कई घायल लाल खदान क्षेत्र में हुआ भीषण हादसा, राहत-बचाव कार्य जारी

New India News/Desk
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोमवार शाम बड़ा रेल हादसा हुआ। गटौरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच लाल खदान क्षेत्र में कोरबा पैसेंजर ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार और दहशत का माहौल बन गया।

5 यात्रियों की मौत, 30 से अधिक घायल

बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने हादसे में 5 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, 25 से 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है। घायलों को तत्काल बिलासपुर रेलवे अस्पताल और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अब तक दर्जनों यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। घटनास्थल पर मेडिकल यूनिट, एंबुलेंस, और फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार काम कर रही हैं।

ट्रेनों की आवाजाही ठप, कई रद्द या डायवर्ट

हादसे के बाद रेल रूट पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। रेलवे के डिविजनल अफसर और तकनीकी विशेषज्ञों को मौके पर भेजा गया है ताकि जल्द से जल्द ट्रैक को बहाल किया जा सके।

रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान

रेलवे प्रशासन ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है —

  • मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख

  • गंभीर रूप से घायलों को ₹5 लाख

  • सामान्य रूप से घायलों को ₹1 लाख

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और राहत कार्य में जुटी टीमों से लगातार संपर्क में हैं।

Related posts

भाजपा की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में पुनः हिटलर शाही शुरू – कांग्रेस

newindianews

1 मार्च 2022 से जनशिकायतों के निराकरण की स्थिति की ऑनलाईन मानिटरिंग की सुविधा प्रारम्भ करने का प्रयास करें : मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश

newindianews

Green Pass as Certificate of Covid19

newindianews

Leave a Comment