New India News
Otherदेश-विदेशराजनीति

गणेशोत्सव पर महापौर एजाज ढेबर व पार्षद कामरान अंसारी दिखे एक साथ एक मंच पर

Newindianews/CG गणेशोत्सव पर हर साल राजधानी के नागरिक भगवान गणेश की सुंदर झांकियों का इंतज़ार करते हैं। रायपुर में इसकी भव्य परंपरा है और पूरा शहर रात्रि जागरण कर भगवान गणेश की झांकियों के रूप में सुंदर लीलाओं का इंतज़ार करता है।
राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर और पार्षद कामरान अंसारी ने भी रायपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओ साथ सुंदर झांकियों का आनंद लिया और गणेश जी की पूजा की।

पार्षद कामरान अंसारी ने समिति के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि आप लोगों ने बहुत सुंदर झांकी तैयार की है आप सभी समितियां बरसों से इस परंपरा को चला रही हैं जिसे आपके मोहल्ले की पुरानी पीढ़ियों ने शुरू किया था
महापौर एजाज ढेबर और पार्षद कामरान ने इस मौके पर भगवान गणेश की विविध स्वरूपों में निकली झांकी का अवलोकन किया। पुष्प वर्षा कर झाकियों का स्वागत किया।
झांकी में प्रमुख रूप से भगवान विष्णु के स्वरूप, कृष्ण भगवान के दही लूटने हेतु मटका फोड़ आदि की झांकी निकाली गई ।इस अवसर पर कांग्रेस के युवा नेता सहित शहर के प्रतिठित गणमान्य नागरिक व पत्रकार एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Related posts

जस झांकी मे दिखती है संस्कृति की झलक: मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार -परिवारों को आपस में जोड़ने का सशक्त माध्यम है,परिचय सम्मेलन व मिलन समारोह

newindianews

मोदी सरकार बैंको को बेचने की तैयारी में-कांग्रेस

newindianews

श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने रायपुर जिले के चंदखुरी नगर पंचायत क्षेत्र में औचक निरीक्षक

newindianews

Leave a Comment