New India News
नवा छत्तीसगढ़राजनीति

हजयात्रा मे छूट एवं सुविधा हेतु पसमांदा समाज ने पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री मा नरेन्द्र मोदी जी का जताया आभार

Newindianews/Raipur देश के यशश्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व की भाजपा केंद्र सरकार द्वारा हज यात्रा पर जानेवाले मुस्लिम समाज के भाइयो एवं बहनो की दी रही रियायते जैसे हज यात्रा जानेवालों क़ो पचास हजार की रियायत, सुविधाओं मे विस्तार, हज यात्रा पर जानेवालों के कोटे मे बढ़ोतरी, 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओ क़ो अकेले हज यात्रा मे जाने की अनुमति दिए जाने की अनेकानेक सुविधाओं मे विस्तार किए जाने से ख़ुशी की लहर व्याप्त है जिससे उत्साहित पसमांदा समाज छत्तीसगढ़ द्वारा डॉ सलीम राज, रिज़वान पटवा, युनूस कुरैशी के नेतृत्व मे रायपुर के मोमिनपारा हुसैनी चौक पर कार्यक्रम आयोजित कर देश के यशश्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी क़ो पोस्टकार्ड लिखकर इस सराहनीय पहल के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया,
उक्त कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति श्री प्रफफुल विश्वकर्मा, राजेश पाण्डेय,गणेश पदुमवार गुलाम मुस्तफ़ा, मजाहिर हुसैन, मुख़्तार हुसैन, शामिमूल हसन, मुबासीर हुसैन, मोहम्मद हुसैन, गौहर अली, जौहर अलीं हैदरी, कविश हैदरी, जुल्फाकर हुसैन, मुराद अब्बास, सलमान हैदर, मोहम्मद वकार, हसन अली, सिराजुल हुसैन, हसन अस्करी, अम्बर हुसैन, मोहम्मद नवाजिर सहित बड़ी संख्या मे पसमांदा समाज के बुद्धिजीवी एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Related posts

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित आवासीय परिसर का लोकार्पण किया…

newindianews

देश व कांग्रेस के दिग्गज नेता तारिक अनवर ने अपने संबोधन कहा, गांधी के भारत को गोडसे का भारत नहीं बनने देंगे

newindianews

महापौर ढेबर के निर्देश पर दो दिन समझाइश, इसके बाद जुर्माना, फिर भी नहीं सुधरे तो ट्रेंड लाइसेंस रद्द

newindianews

Leave a Comment