New India News
देश-विदेशनवा छत्तीसगढ़

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…

छत्तीसगढ़ का पहला इथेनॉल प्लांट लोकार्पित, बढ़ेंगे रोज़गार,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में कृषि आधारित इथेनॉल उद्योग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का “ड्रीम प्रोजेक्ट” है।कबीरधाम ज़िले में भोरमदेव शक्कर कारखाना के खाली पड़े 35 एकड़ भूखंड में 141 करोड़ की लागत से राज्य के सबसे बड़े व पहला गन्ना आधारित इथेनॉल प्लांट का निर्माण किया गया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास-कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इथेनॉल प्लांट का लोकार्पण किया।इस दौरान प्रदेश के वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।यह इथेनॉल प्लांट पीपीपी मॉडल पर बना देश का पहला प्लांट है।स्टील सिटी की खबर में बताया गया है कि इथेनॉल उद्योग से गन्ना उत्पादक किसानों की लाभ मिलेगा।

आयुष्मान योजना के बेहतर क्रियान्वयन पर छत्तीसगढ़ को मिले 3 राष्ट्रीय पुरस्कार,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव व आचार संहिता बेहद करीब है।उसके पहले छत्तीसगढ़ को आयुष्मान भारत योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बड़े राज्यों की श्रेणी में तीन राष्ट्रीय पुरस्कार नई दिल्ली में प्रदान किया गया है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव(स्वास्थ्य मंत्री) ने इस गौरव पूर्ण उपलब्धि की सराहना की हैऔर प्रदेश के अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभ कामनाएं व बधाइयां दी है।”स्टील सिटी” के मुताबिक,यह पुरस्कार राज्य के 90 फीसदी परिवारों में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिया दिया गया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बीते 5 सालों में आम जनता को सहजता से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ करने के लिए अभिनव योजनाएं संचालित की गईं,जिसे राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया।राज्य में मुख्यमंत्री हॉट बाजार क्लीनिक योजना के माध्यम से 1 करोड़ 40 लाख लोगों को सुदूर वनांचलों तक उनके स्वास्थ्य की जांच व उपचार के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयां दी गईं।गौरतलब है कि राज्य के 1814 हॉट बाजार योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन में डॉक्टरों की टीम पंहुचकर ग्रामीण लोगों तक स्वास्थ्य की जांच व इलाज में जुटी हुईं हैं।इसी तरह स्लम स्वास्थ्य योजना,दाई-दीदी योजना के माध्यम से डॉक्टरों व पैरामेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवाओं में जुटी हुईं है जबकि गंभीर बीमारियों के इलाज के वास्ते सर्वाधिक 25 लाख की मदद मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना के तहत दी जा रही है।इसी तरह श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर के माध्यम से 50 से 72 प्रतिशत छूट पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।इस योजना के तहत दवा खरीदी पर अब तक लोगो को 129 करोड़ की छूट मिली है। डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से 64 लाख से अधिक बीपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख तथा अन्य कार्डधारियों को 50 हज़ार रुपए तक की उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।गौरतलब है कि नई दिल्ली में आयोजित आरोग्य मंथन-2023 कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा संचालक एवं स्टेट नोडल एजेंसी के सीईओ जयप्रकाश मौर्य ने यह राष्ट्रीय पुरस्कार ग्रहण किया है।केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया।इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवा नोडल एजेंसी के उपसंचालक डॉ खेमराज सोनवानी एवं एम्स रायपुर के डीन डॉ ए सी अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।

बेमिसाल:सुरजपुर ज़िले में 10 मृत शिक्षकों को 10 लाख की मदद,,,

हमर छत्तीसगढ़ में बेमिसाल काम होते है,जो प्रेरणादायक भी होते हैं।सुरजपुर ज़िले के शिक्षकों ने अपने स्वर्गवासी शिक्षकों के परिवारों को सांत्वना देने के साथ एक लाख रुपए की सहायता दे रहें हैं और अब तक उन्होंने अपने 10 स्वर्गवासी शिक्षकों के परिवारों को 10 लाख रुपए की सांत्वना राशि देकर मदद पहुंचाई है।सुरजपुर ज़िले के हज़ारों शिक्षकों ने एकजुट होकर एक संयुक्त सांत्वना समिति का गठन किया है।इस संयुक्त समिति के माध्यम से बीते 3 वर्षों से अनुकरणीय बेमिसाल काम कर रहे हैं।यह समिति सिर्फ सांत्वना के साथ एक लाख रुपए की ही मदद नहीं करते हैं बल्कि स्वर्गवासी शिक्षक के नॉमिनी की अनुकंपा नियुक्ति व अन्य लंबित देयकों का भुगतान दिलाने का काम भी करते हैं।समिति के संचालक सचिन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में राकेश शुक्ला,राधे साहू,मनोज कुशवाहा,सुरेंद्र दुबे,कुलदीप सिंह,दिल मोहम्मद अंसारी,बिंदेश्वर कुशवाहा,डॉ मोहन साहू,संधारी देवांगन,अजित गुप्ता, दिलीप साहू,शैलेश साहू,ईश्वर सिंह,बिजेंद्र साहू,केके साहू,कमलेश्वर कुशवाहा,सोमार साय,राजा राम,प्रदीप साहू,अनिल साहू,संजय साहू,अरुण साहू,सिया राम यादव,अशोक साहू,रोशन साहू,भैयालाल सिंह,रामकुमार,राजकुमार,शिवनाथ सिदार,पुनिता साहू,नीलेश चंद्रवंशी,मंजूलता साहू,अनिता साहू,रामहित साहू,बसंत लाल यादव,नीरज साहू,विशारद जायसवाल आदि शिक्षकगण एकजुट होकर मानवीयता की मिसाल पेश कर रहे हैं।

आवास न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी के सानिध्य में दिव्यांगों 50 को मिली ट्राइसाइकिल,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के परसदा में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में समाज कल्याण विभाग द्वारा हितग्राहियों को दी जा रही मोटराइज़्ड ट्राइसाइकिल का संसद राहुल गांधी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवलोकन किया।उन्होंने स्टॉल में ही 50 दिव्यांगों को उक्त ट्रायसायकिल प्रदान किया।सांसद राहुल गांधी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन दिव्यांगों से चर्चा की।गौरतलब है कि सरकार के समाज कल्याण विभाग की महत्वाकांक्षी सामर्थ्य योजना के अंतर्गत दिव्यांगों को निःशुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया है।जिससे प्रदेश के सैकड़ों हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं।

राजधानी रायपुर को विकास कार्यों के लिए मिली1021.59 करोड़ की सौगात,,,,

हमर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लंबे समय से लंबित शारदा चौक से तात्यापारा चौक सड़क चौड़ीकरण कार्य 134.66 करोड़ की लागत से होगा।इसका भूमिपूजन किया गया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने7 473.13 करोड़ की लागत से तेलीबांधा चौक से रिंग रोड क्रमांक 1 से अग्रसेन धाम चौक से लभांडी तक 6 लेन फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण का भी भूमिपूजन किया गया।इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खारुन रिवर फ्रंट निर्माण,मॉर्डन तहसील भवन एवं जिला पंजीयक के नए भवन निर्माण की आधारशिला भी रखी।इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे टेमरी से माना वीआइपी मार्ग पर एलिवेटेड कॉरिडोर सहित रिंग रोड 01उद्योग भवन के समीप एन एच 53 प्र्र फ्लाई ओवर निर्माण का भूमिपूजन किया गया।इस तरह कुल 1021.53 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली है।

महासमुंद ज़िला पुलिस ने 55 लाख का 110 किलो गांजा किया ज़ब्त,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में महासमुंद ज़िले के बसना व बागबाहरा पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से 110 किलो गांजा के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी पर ओडिसा के रास्ते से आ रही कार को बसना पुलिस और मोटर सायकल को बागबहरा पुलिस ने गांजा सहित पकड़ा है।कार में माल लदा होने पर पूछताछ में गोलमाल जवाब मिलने पर कार की तलाशी में कार से गांजा जैसी गंध आने पर कार्रवाई की गई ।तब गांजा प्लास्टिक की थैलियों में भरा पाया गया।पुलिस ने दोनों वाहनों सहित 110 किलो गांजा कीमत 55 लाख, कुछ नगदी राशि समेत कुल 62 लाख 40 हज़ार का मशरूका ज़ब्त किया गया जबकि पुलिस ने दिनेश केसरवानी,जैतहरी(मप्र),कुमार साहू,बागबाहरा,सूरज ठाकुर,बागबाहरा को गिरफ्तार किया है।

देश के प्रसिद्ध शायर-गीतकार गुलज़ार साहेब फरमाते हैं,,

“मुकम्मल हर किसी की ख्वाहिशें कहाँ होती हैं,कोई एक बूंद को तरसता है और कोई सागर में रहकर भी प्यासा है” ,,,,

Related posts

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सुकमा की छात्रा उमेश्वरी को बिठाया अपने पास

newindianews

छात्र छात्राओं द्वारा गांव के मोहल्लों में बिखरा प्लास्टिक कचरों का संग्रहण

newindianews

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…. अंक 67

newindianews

Leave a Comment