रायपुर। अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खींची डूरंड लाइन पर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के आसार अब साफ़ नज़र आ रहे हैं.
पिछले कुछ महीनों और हफ़्तों में दोनों देशों के बीच सरहद पर, पाकिस्तान द्वारा बिछाई गई कंटीली बाड़ को तालिबान लड़ाकों ने कई जगहों से उखाड़ फेंका है.
अफ़ग़ानिस्तान अंग्रेज़ों के शासन के दौरान खींची गई अफ़ग़ानिस्तान और ब्रिटिश इंडिया के बीच इस सीमा-रेखा को स्वीकार नहीं करता है. डूरंड लाइन के अस्तित्व में आने के बाद काबुल पर हुकूमत करने वाली हर सरकार ने इस लाइन को मंज़ूर करने इनकार किया है.
अब पाकिस्तान इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशसं के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ़्तिख़ार ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान के साथ सरहद पर कंटीली बाड़ बिछाने का काम योजना के मुताबिक जारी रहेगा.