
New India News/Desk
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र में विकास की नई राह खोलते हुए कुल 40 करोड़ 89 लाख 26 हजार रुपए की लागत से तैयार 13 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 4 करोड़ 16 लाख 41 हजार रुपए लागत के 4 निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 36 करोड़ 72 लाख 85 हजार रुपए लागत के 9 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य हर क्षेत्र में संतुलित विकास करना है, ताकि गांव-गांव तक बुनियादी सुविधाएं और खुशहाली पहुंच सके। उन्होंने कहा कि जशपुर जैसे पहाड़ी व जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, सड़क और बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
लोकार्पित कार्यों में शामिल हैं:
-
1 करोड़ 81 लाख 32 हजार रुपए की लागत से मस्कामारा से लवाकेरा मेन रोड तक 1.70 कि.मी. सड़क निर्माण
-
1 करोड़ 29 लाख 56 हजार रुपए की लागत से अंबाकछार पहुंच मार्ग (1 कि.मी.)
-
10 लाख रुपए लागत की आर.सी.सी. पुलिया का निर्माण, सिंहटोला दीपक घर से मेन रोड मार्ग पर
-
95 लाख 53 हजार रुपए की लागत से मुंडाडीह पहुंच मार्ग (0.90 कि.मी.) का निर्माण
भूमिपूजित कार्यों में शामिल हैं:
-
31 लाख 38 हजार रुपए की लागत से फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट
-
23 करोड़ 96 लाख 94 हजार रुपए की लागत से पमशाला से सरईटोला तक 11.50 कि.मी. सड़क निर्माण
-
1 करोड़ 72 लाख 55 हजार रुपए लागत से फरसाबहार में विश्रामगृह भवन
-
1 करोड़ 91 लाख 51 हजार रुपए लागत से प्रो. मै. आदिवासी बालक छात्रावास कोल्हेनझरिया भवन
-
1 करोड़ 91 लाख 51 हजार रुपए लागत से प्रो. मै. आदिवासी बालक छात्रावास फरसाबहार भवन
-
1 करोड़ 52 लाख 97 हजार रुपए लागत से प्री. मै. आदिवासी बालक छात्रावास लवाकेरा भवन
-
1 करोड़ 52 लाख 97 हजार रुपए लागत से प्री. मै. आदिवासी बालक छात्रावास पंडरीपानी भवन
-
1 करोड़ 91 लाख 51 हजार रुपए लागत से प्रो. मै. आदिवासी बालक छात्रावास पंडरीपानी भवन
-
1 करोड़ 91 लाख 51 हजार रुपए लागत से प्री. मै. आदिवासी बालक छात्रावास तपकरा भवन निर्माण कार्य
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जशपुर जिले के विकास की गति अब और तेज़ होगी। शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और आवासीय सुविधाओं के साथ-साथ आदिवासी छात्रावासों के निर्माण से बच्चों को बेहतर वातावरण मिलेगा।
इस अवसर पर सांसद श्री राधेश्याम राठिया, विधायक श्रीमती गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व संसदीय सचिव श्री भरत साय, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह, श्री विजय आदित्य सिंह जूदेव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
