New India News
राजनीतिसमाज-संस्कृति

बाबा गुरु घासीदास जी का संदेश पूरी मानवता के लिए : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

तखतपुर में सतनामी समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण को 35 लाख रुपए की घोषणा

NEW INDIA NEWS/CG
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी ने कहा कि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी का संदेश केवल सतनामी समाज तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी मानवता के कल्याण के लिए है। उन्होंने कहा कि “मनखे-मनखे एक समान” और “सत बोलने” का संदेश समाज को सत्य, समानता और एकजुटता के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

उप मुख्यमंत्री श्री साव बिलासपुर एवं तखतपुर में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान साथियों एवं नवनियुक्त जनप्रतिनिधियों का सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। तखतपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सतनामी समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 35 लाख रुपए की घोषणा की।

बिलासपुर में अनुसूचित जाति छात्रावास के छात्रों को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती संत-महात्माओं की जन्मभूमि और कर्मभूमि रही है। इन महापुरुषों के संस्कारों के कारण ही प्रदेश में आज भी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की भावना जीवित है। उन्होंने कहा कि संतों के आशीर्वाद से ही छत्तीसगढ़ को “छत्तीसगढ़िया सबके बढ़िया” के नाम से पहचान मिली है।

तखतपुर में सामाजिकजनों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि संत-महात्मा कभी घृणा या हिंसा का संदेश नहीं देते, बल्कि समाज को जोड़ने और मानवता को मजबूत करने का कार्य करते हैं। यही हमारी संस्कृति और सभ्यता की सच्ची पहचान है।

कार्यक्रम में विधायक श्री धर्मजीत सिंह, पूर्व विधायक श्री चोवादास खांडेकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा मक्कड़, उपाध्यक्ष श्रीमती गौरी देवांगन सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक पदाधिकारी, पार्षदगण, अधिकारी, छात्र एवं बड़ी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित रहे।

Related posts

महापौर एजाज ढेबर ने अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया

newindianews

महाराष्ट्र शिवसेना ने अपने विधायकों को चेतावनी पार्टी बैठक में शामिल न होने पर जा सकती है सदस्यता

newindianews

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया

newindianews

Leave a Comment