New India News/Desk अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारत के साथ एक “व्यापार समझौता” कर रहे हैं। एशिया दौरे पर निकले ट्रंप ने साउथ कोरिया के ग्योंगजू में आयोजित एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) CEO लंच के दौरान पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें “सबसे अच्छे दिखने वाले व्यक्ति” बताया और कहा कि उनकी नजरें “पिता जैसी” हैं, लेकिन साथ ही उन्हें “किलर” यानी बेहद सख्त नेता भी कहा।
ट्रंप ने कहा — “मैं भारत के साथ एक व्यापार समझौता कर रहा हूं। मेरे मन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए बहुत सम्मान और प्यार है। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं।”
हालांकि इसी भाषण में ट्रंप ने एक बार फिर वही विवादित और झूठा दावा दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच “सीजफायर” करवाया था। ट्रंप पहले भी 50 से अधिक बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने दोनों परमाणु देशों के बीच युद्ध रोकने के लिए व्यापार वार्ता को रोकने की धमकी दी थी।
ट्रंप ने कहा कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान उन्होंने दोनों देशों के नेताओं को फोन किया था। उनके अनुसार, “मैंने पीएम मोदी को फोन किया और कहा — हम आपके साथ व्यापार समझौता नहीं कर सकते, आप पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू कर रहे हैं। फिर मैंने पाकिस्तान के नेतृत्व को फोन किया और वही बात कही। दोनों ने कहा कि हमें लड़ने दीजिए। वे बहुत मजबूत लोग हैं।”
ट्रंप ने आगे कहा, “मैं पढ़ रहा था कि सात विमान गिराए गए थे। यह दो परमाणु राष्ट्र हैं और वे वाकई युद्ध के मुहाने पर थे। मैंने पीएम मोदी से कहा, ‘नहीं, हमें एक व्यापार समझौता करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘नहीं, हम लड़ेंगे।’ तब मैंने कहा — वाह, यह वही आदमी है जिसे मैं जानता हूं। वह टफ एज हेल हैं।”
गौरतलब है कि ट्रंप पहले भी कई बार इसी कथित “सीजफायर” की कहानी दोहराते रहे हैं, जबकि अमेरिकी विदेश विभाग और भारत सरकार दोनों ने इस दावे को झूठा बताया है।
ट्रंप के बयानों पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया और कूटनीतिक हलकों में एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है, खासकर ऐसे समय में जब वह अगले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर मैदान में हैं और एशिया में अपने पुराने संबंधों को राजनीतिक हथियार के रूप में भुनाने की कोशिश कर रहे हैं।
