कॉलेज की मरम्मत और रंगरोगन के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा
New Indai News/CG — उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव आज मुंगेली स्थित शासकीय एस.एन.जी. महाविद्यालय के दीक्षारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक कर स्वागत किया और उन्हें बेहतर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, वनमंडलाधिकारी श्री अभिनव कुमार, गणमान्य नागरिक श्री दीनानाथ केशरवानी और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री राणा प्रताप सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
अपने संबोधन में श्री साव ने कहा—
“मैं यहां उप मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि एक पूर्व छात्र के रूप में उपस्थित हूं। इस महाविद्यालय का मेरे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 1990 में मैंने इस महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव का संचालन किया था, और आज उसी मंच पर लौटकर गर्व हो रहा है।”
उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, मेहनत से पढ़ाई करने और निराशा से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि निराश व्यक्ति कभी सफलता हासिल नहीं कर सकता और हर विद्यार्थी के सपनों के साथ माता-पिता और समाज की अपेक्षाएं जुड़ी होती हैं।
श्री साव ने कॉलेज की मरम्मत और रंगरोगन के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की और अन्य आवश्यकताओं को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया। अपने भाषण में उन्होंने पूर्व प्राचार्य श्री बी.एम. मिश्रा और प्राध्यापक श्री अशोक गुप्ता का भावपूर्ण स्मरण किया।
विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत से पढ़ाई करें और योग्य पदों पर चयनित होकर महाविद्यालय, अपने शहर और माता-पिता का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की ओर से जनभागीदारी अध्यक्ष श्री राणा प्रताप सिंह एवं प्राचार्य डॉ. रजत दवे ने उप मुख्यमंत्री श्री साव को उनके 1990 के वार्षिक स्नेह सम्मेलन का संचालन करते हुए खींची गई दुर्लभ तस्वीर फ्रेम कर स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की।