New India News
देश-विदेशराजनीति

छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में भव्य स्वागत कर बंटी होरा व कामरान अंसारी की पीसीसी अध्यक्ष ने की प्रशंसा

Newindianews/CG छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के द्वारा कवर्धा कांड, बलौदा बाजार कांड, हत्या, लूट , डकैती, बलात्कार, अवैध नशा , पुलिस द्वारा जेल में पिटाई का मामला और पूरे छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बनाने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ की जनता के साथ न्याय की मांग करने गिरौदपुरी धाम से रायपुर गांधी मैदान तक 125 किलोमीटर की पदयात्रा कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी के नेतृत्व में निकली गई यात्रा राजधानी रायपुर के मिनी माता परिसर में जब पहुंची तब दृश्य बेहद जोशीला दिखा ज़ोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष बंटी होरा व पार्षद कामरान अंसारी
के नेतृत्व में युवा साथियों और वार्ड की महिलाओं ने न्याय यात्रा का जोशीला स्वागत किया । स्वागत में सबसे पहले मिनी माता जी व महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। और उसके बाद प्रदेश भर में ऐसे बढ़ते अपराधो को देखते हुए बंटी होरा ने महिलाओं को स्वय की सुरक्षा के लिए लाठियों का वितरण दीपक बैज जी के हाथों से करवाया और कहा की हम भी अहिंसा के राह में चलने वाले लोग है पर प्रदेश में अपराधों को देखते हुए महिलाओं को उनकी स्वयं की सुरक्षा के लिए लाठियों का वितरण किया गया । छत्तीसगढ़ की जनता की सुरक्षा और उनके हक के लिये सफल आंदोलन करते हुऐ 125 किलोमीटर से पैदल चल कर आने वाले हमारे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी ने गांधी जी बने बालक को 11 कदम थाल में गुलाब जल से स्वागत किया और पदयात्रियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई । साथ मे सभी पद यात्रियों को बंटी होरा के तरफ से शरबत वितरण किया । न्याय यात्रा का स्वागत बेहद जोश से भरा और गरिमामयी हुआ था । जिसकी सूत्रों की जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष ने पार्षद बंटी होरा और पार्षद कामरान अंसारी के कार्य को सरहाना की थी

Related posts

रायपुर : नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने गृह मंत्री से की सौजन्य भेंट

newindianews

प्रधानमंत्री तानाशाह,भाजपा सांसद बंधुआ मजदूर- संजीव शुक्ला IYC के राष्ट्रीय प्रवक्ता

newindianews

कांग्रेस संगठन चुनाव कार्यक्रम 2022-27

newindianews

Leave a Comment