New India News
देश-विदेशनवा छत्तीसगढ़राजनीति

उपसचिव सुश्री प्रजापति ने सूरजपुर जिले में किया गौठानों का निरीक्षण

पशुपालक को नेपियर घास लगाने प्रोत्साहित करें 
Newindianews/Raipur कृषि विभाग की उपसचिव सुश्री तूलिका प्रजापति, ने सूरजपुर जिले के विकासखंड प्रतापपुर के स्वाबलंबी गौठान खड़गवांकला का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को गौठान की गतिविधियों में युवाओं के समूहों को जोड़ने तथा मछली पालन हेतु कम्पोजिट इकाई तैयार करने के निर्देश दिए। गौठान समिति, स्वसहायता समूहों को उन्होंने स्थानीय संसाधनों का सदुपयोग कर  आजीविका और आमदनी बढ़ाने हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए बधाई दी।

सुश्री प्रजापति ने कृषि वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन नवयुवकांे का समूह बनाने और उन्हें कोल्ड स्टोरेज, मछली पालन आदि की जानकारी देने की बात कही। वर्मी कंपोस्ट के उत्पादन में लो कॉस्ट तकनीक का प्रयोग करने कहा। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को डेयरी संचालकों एवं पशुपालकों को हरे चारे की व्यवस्था के लिए नेपियर घास का रोपण करने के लिए प्रेरित करने कहा। उन्होंने विकासखंड सूरजपुर के चम्पकनगर गौठान का भी निरीक्षण किया। महिला समूहों को सामूहिक बाड़ी में जैविक खाद का उपयोग कर उच्चगुणवत्ता की सब्जी का उत्पादन करने तथा मध्यान्ह भोजन के लिए स्कूलों के लिए प्रदाय करने की बात कही। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम, उप संचालक कृषि श्री दिनेश चंद कोशले, उपसंचालक पशुधन विकास डॉ. नरेंद्र सिंह अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

ऊर्जा विभाग की वितरण सुधार समिति की बैठक सम्पन्न

newindianews

दंतेवाड़ा : बदलता दन्तेवाड़ाः नई तस्वीर : सुगम स्वास्थ्य योजना की पहल रंग लाई

newindianews

कलेक्टर ने धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति प्रदान करने एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किया सघन दौरा

newindianews

Leave a Comment