New India News
देश-विदेशनवा छत्तीसगढ़राजनीति

भेंट-मुलाकात के लिए भाटापारा विधानसभा अंतर्गत ग्राम सरोरा पहुंचे मुख्यमंत्री साथ में दिखी पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा

Newindainews/Raipur मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेट मुलाकात की बैठक लगातार कर रहे है आज वे भेंट-मुलाकात, बलौदाबाजार विधानसभा, ग्राम सरोरा पहुंचे मुख्यमंत्री के साथ पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमंती छाया वर्मा भी दिखी जो की पुरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ दिखी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए रायपुर जिले के बलौदाबाजार -भाटापारा  विधानसभा अंतर्गत ग्राम सरोरा  पहुंचे जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता ने  हेलीपैड पर किया उत्साहपूर्वक आत्मीय स्वागत मुख्यमंत्री के स्वागत में भारी संख्या में ग्रामीण जुटे । मुख्यमंत्री ने जनता का अभिवादन किया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं यह जानने आपके बीच आया हूँ। धान खरीदी में देश में छतीसगढ का पंजाब के बाद दूसरा स्थान है अब तक 103 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हो गई है। छत्तीसगढ में लगभग 23 लाख किसान धान बेच कर लाभांवित हुए है धान खरीदी की सुचारू व्यवस्था के लिए धान खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों से किसानों की संख्या और खेती का रकबा बढ़ा है मुख्यमंत्री ने कहा कि वन क्षेत्रों में वनवासियों को आय और रोजगार के साधन उपलब्ध कराने 65 प्रकार की लघु वनोपज की खरीदी की जा रही है राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त 31 मार्च को मिलेगा भेंट-मुलाकात में खमरिया के नेमसिंग ने बताया की उनकी 45 एकड़ की खेती है। 4.25 लाख रुपए का कर्ज माफ हुआ। घर खर्च के बाद बोर खनन, ट्रैक्टर, कार, बहु और पत्नी के लिए गहना खरीदा। उन्होंने खमरिया में मिडिल स्कूल की मांग की। धन्नू लाल चतुर्वेदी सरोरा निवासी ने कहा की उनका 1लाख 20 हजार का कर्ज माफ हुआ है। शरद वर्मा नेवरा निवासी ने बताया की 30 हजार का कर्ज माफ हुआ।किराना दुकान चलाता हूँ ।नेवरा में सिटी बस चालू करने की मांग की। दिनेश सोनी नेवरा निवासी ने हाई स्कूल सासाहोली स्कूल का उन्नयन करने की मांग की नेवरा की श्रीमती जानकी ने बताया की राशन का समान मिलता है गौठान से भी  कमाई हुई है।

Related posts

बीजेपी की सीटों को लेकर CM केजरीवाल का बड़ा दावा, पीएम मोदी और बीजेपी की सरकार नहीं बन रही

newindianews

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…अंक 86

newindianews

उत्तरप्रदेश से आए उप संचालक कृषि विभाग के जयप्रकाश ने किया गोधन न्याय योजना व मिलेट की सराहना

newindianews

Leave a Comment