New India News
Otherदेश-विदेशराजनीति

पार्षद व विधायक के काम से खुश जनता ने किया पुष्प वर्षा कर धन्यवाद

Newindianews/Raipur लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्र 34 के अंतरगर्त हर सड़क और गली का डामरीकरण किये जाने पर वार्डवासिओ के द्वारा उत्तर विधानसभा के विधायक श्री कुलदीप जुनेजा और वार्ड के युवा पार्षद श्री कामरान अंसारी का पुष्प वर्षा कर धन्यवाद किया गया,विधायक व पार्षद के साथ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे भी उपस्थित थे. वार्डवासिओ ने बताया की 20 वर्षो पश्चात् यह कार्य हुआ है.20 वर्षो पुरवा भी वार्ड की कुछ ही सड़को को ठीक किया गया था, इस से पहले 20 वर्ष से वार्डवासिओ को सड़क के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था, परन्तु वार्ड के पार्षद के अनुरोध एवं विधायक के अनुशंषा पर बने वार्ड की समस्त सड़क से वार्डवासी अत्यंत हर्षित है, वार्डवासिओ द्वारा विधायक एवं पार्षद का पुष्प वर्षा से स्वागत व धन्यवाद किया गया जहाँ वार्ड के समस्त नागरिक अपने घरो के सामने खड़े होकर या अपनी छतो में चढ़ कर विधायक व पार्षद पर पुष्पों की वर्षा करते रहे, जगह जगह पर पुष्प गुच्छ देकर मालाये पहनाई गयी, वार्ड के आदर्श चौक पर वार्डवासिओ द्वारा चांदी की पेन तोहफे में दी गई वही वार्ड के नई बस्ती छेत्र में आरती कर शॉल पहनाई गयी, विधायक व पार्षद के द्वारा वार्ड को स्वच्छ रखने व वार्ड की समस्या के प्रति जागरूकता फ़ैलाने वाले वरिष्ठ नागरिको को शॉल पहनाकर सम्मान किया गया एवं वार्ड के बच्चो को कॉपी और पेन वितरण किया गया, वार्ड के पार्षद श्री कामरान अंसारी ने बताया की परिसीमन के पश्चात् वार्ड बड़ी घनी आबादी वाला छेत्र है, जहाँ सड़के बहुत बड़ी समस्या थी, जिसका निराकण सरकार द्वारा किया गया जहाँ नई बस्ती रोड, आदर्श चौकरोड,अमर चौक लकड़ी ताल रोड, शिव शीतला माता मंदिर रोड, एकता हॉस्पिटल रोड, मधुपिल्ले चौक रोड,सिचाई कॉलोनी रोड, शांति नगर रोड, कन्या शाला रोड एवं वार्ड के अन्य जगहों में डामरीकरण किया गया, जिस से वार्डवासिओ की एक बड़ी समस्या का निराकरण हुआ है, श्री अंसारी ने कार्य की स्वीकृति प्रदान करने हेतु सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद किया एवं उत्तर विधानसभा के विधायक श्री कुलदीप जुनेजा का अनुशंषा हेतु धन्यवाद किया, समस्त वार्डवासी अपने युवा पार्षद और उसके किये हुआ विकास कार्यो की सराहना करते रहे, सड़क बन जाने से वार्ड वासी अत्यंत खुश नज़र आये, एवं समस्त वार्डवासिओ ने इन सडको को साफ़ रखने कूड़ा कचरा न फैलने देने का वादा पार्षद से किया.

Related posts

ED के अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप, अनवर ढेबर ने कहा सुसाइड कर लूंगा

newindianews

टी एस सिंह देव स्वास्थ मंत्री साइकल रैली में शामिल

newindianews

अरहर, मूंग एवं उड़द की फसलों की बुआई करने वाले किसानों के हित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा निर्णय

newindianews

Leave a Comment