सस्ती जेनेरिक दवाओं से एक साल में 29.53 लाख उपभोक्ताओं ने बचाए 60 करोड़…
हमर छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल की सार्थक पहल से आम नागरिकों को पूरे राज्य के 169 नगरीय निकायों में 192 श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोले जाने से एक साल में ही 60 करोड़ की बचत हुई है। गौरतलब है कि विगत 20 अक्टूबर 2021 से अब तक एक साल में ही 29 लाख 53 हज़ार उपभोक्ताओं को महंगी दवाओं से जेनेरिक दवाओं की वजह से 50 से 70 प्रतिशत कम कीमत पर उचित व बड़ी कंपनियों की दवाओं का लाभ मिला है। इन धनवंतरी मेडिकल स्टोर में सर्दी, खांसी, बुखार, ब्लड प्रेशर, इंसुलिन के साथ ही गंभीर बीमारियों की दवा, एंटी बायोटिक, सर्जिकल आइटम्स भी रियायती दरों पर ज़रूरतमंदो को उपलब्ध कराई जा रही है। लाभार्थी उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले बाहर के मेडिकल स्टोर से दवाईयां लेना काफी महंगा पड़ता था। अब इन धनवंतरी मेडिकल दुकानों से काफी किफायती दरों पर दवाइयां मिल रही हैं और उनसे अच्छा इलाज हो रहा है और पैसों की बचत भी हो रही है। इन धनवंतरी मेडिकल दुकानों से निम्न वर्ग परिवार भी आसानी से लाभ ले रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले माता – पिता की दवाओं पर 9 से 10 हजार का खर्च पड़ता था, लेकिन अब 4 से 5 हजार में दवाएं आ जाती हैं। सबसे बड़ी बात यह भी है कि शासकीय चिकित्सकों को अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए जेनेरिक दवाई लिखना ‘अनिवार्य’ कर दिया गया है, जिससे मरीजों के बेहतर इलाज के लिए दवाएं मिल रही है और अब जेबों को भी रहत मिल रही है।
चुनाव के पहले सियासी दावं पेंच व कवायद शुरू, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पुनिया बस्तर दौरे पर…
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया कांग्रेस में कसावट देखने व लाने की मशक्कत में जुट गये हैं और जैसा की कहा जाता है कि बस्तर से ही सत्ता पर आने का द्वार खुलता है तो इसी परिपेक्ष्य में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया तीन दिनी बस्तर दौरे पर पहुंच थे और बस्तर संभाग का दौरा किया। पी.एल.पुनिया ने बस्तर संभाग में संगठन की कसावट के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ बैठक की। पुनिया जी ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में 28 अक्टूबर को कांग्रेसजनों से गहन चर्चा की। इसके बाद पी.एल.पुनिया ने दंतेश्वरी माई के दरबार में हाजिरी दी और दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी किया। अंत में 31 अक्टूबर को पुनिया जी ने राजधानी में राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया, जिसके बाद उनकी लखनऊ वापसी हुई। देखते हैं पुनिया जी की कमान से कांग्रेस के लिए कितने सकारात्मक तीर निकलते हैं और उसका कितना लाभ लिया जायेगा।



“मिट्टी भी उठा लेते हैं टूटे हुए घर की,,,,गिरते हुए लोगों को उठाने नहीं आते”,,,