New India News
नवा छत्तीसगढ़

राजधानी को ग्रीन सिटी बनाने 18 जुलाई से किया जाएगा सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ

Newindianews/Raipur: नगर निगम रायपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में महापौर एजाज़ ढेबर ने बताया कि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश पर पूरे रायपुर जिले में 18 जुलाई से सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया जा रहा है. इसके साथ ही महापौर ने कहा कि इस अभियान के तहत हमने करीब दो लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है.

मिलीजानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत सभी जोन अपने-अपने वार्ड के लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए नि:शुल्क पौधे प्रदान करेंगे. साथ ही हर घर को इस अभियान में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं ग्रीन आर्मी सहित स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, सोसायटी की भी सक्रीय भागीदारी होगी.

‘मोर महापौर-मोर द्वार’ को लेकर कहा:
महापौर ढेबर ने आगे कहा कि, इस अभियान में हमें करीब 10 हजार आवेदन मिले हैं. जिसमें से हमने करीब 8 हजार आवेदनों का निदान किया है. वहीं विपक्ष भी इस अभियान को सफल बनाने में हमारी मदद कर रही है. इसके साथ टेलीफोन के माध्यम से भी कई समस्याओं का हल किया जा रहा है.

Related posts

डीएमएफ मद की राशि खनन से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभावित जिलों के साथ ही नवगठित जिलों में प्राथमिकता के साथ की जाएगी आवंटित: मुख्यमंत्री श्री बघेल

newindianews

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से अंक 68

newindianews

सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को लगाई फटकार, कहा- आज जो कुछ देश में हो रहा, उसके लिए वो जिम्मेदार, टीवी पर जाकर माफी मांगे

newindianews

Leave a Comment