New India News
देश-विदेशनवा छत्तीसगढ़राजनीति

वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिले यूनुस कुरैशी केबिनेट मंत्री बनने पर दी बधाई

Newindainews/CG साल 2018 को छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में जब भाजपा को जबरदस्त पटखनी मिली थी. रायपुर क्षेत्र की विधानसभा सीटों से भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. इकलौते बृजमोहन अग्रवाल ही रायपुर दक्षिण की सीट से विधायक चुने गए थे. विपक्ष में रहते हुए भी क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में इनकी अच्छी धाक रही है. ऐसे में विष्णु मंत्रिमंडल में भी इनका नाम सबसे आगे रहा

हाल में छत्तीसगढ़ प्रदेश में मंत्री मण्डल के शपत का कार्यक्रम समाप्त होते ही अपने नेताओ को चाहने वालो की क़तर लगी है प्रदेश के कई कद्दावर भाजपा नेता को केबिनेट में जगह नहीं मिली है लेकिन भाजपा के चाणक्य कहेजाने वाले बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी सहेज गुणवन्ता से जगह हासिल कर ली है वही प्रदेश के कई भाजपा वरिष्ठ नेता उनसे मिले उनके निवास स्थान पहुंच रहे है जिसे राजधानी रायपुर शहर के वरिष्ठ नेता भाजपा में केबिनेट राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कर चुके यूनुस कुरैशी भी उनके निवास स्थान पहुंच के शुभकामनाएं व् बधाई दी यूनुस कुरैशी भाजपा में विभन्य पदों में काम कर चुके है लगातार अपनी पार्टी के प्रति अपनी सक्रियत बनाये रखने पर पार्टी ने उन्हें अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) भी बनाया था भाजपा में उनकी छवि एक साफ़ सुथरी छवि से अपनी राजनितिक शुरुवात कर यूनुस कुरैशी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश मदरसा बोर्ड को एक नए आयाम में पहुंचाया था जिसके चलते प्रदेश में अल्पसंखयक लोगो को शिक्षा के छेत्र में वरदान सबिद हुआ है. अल्पसंखयक समाज के एक ऐसे नेता जो भाजपा के प्रति समर्पित भाव से हमेशा सेवा करते रहे है

Related posts

छत्तीसगढ़ में सिंगल यूज़ प्लास्टिक हुआ बैन, ये 20 उत्पाद प्रतिबंध की श्रेणी में…

newindianews

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने छत्तीसगढ के आदिवासियों के साथ लिया सामुहिक छायाचित्र

newindianews

इस्लामी तारीख का एक अज़ीम दिन जो अल्लाह ने अपने महबूब और नेक बंदों को नसीब किया।

newindianews

Leave a Comment