New India News
देश-विदेशराजनीति

गंगूबाई काठियावाड़ी ने दूसरे दिन किया बंपर कलेक्शन 

Box Office Collection Day 2: कोरोना वायरस के बाद सिनेमघरों में फिल्मों का रिलीज होना एक चुनौती बन गया था. वहीं अब गंगूबाई काठियावाड़ी के कलेक्शन को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि पुराने दिन एक बार फिर लौट आए हैं.

Newindianews/Delhi आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बीते साल से सुर्खियों में बनी थी. कई लोगों के मन में शक था कि फिल्म में आलिया का किरदार कैसा होगा ? आखिर होगी कैसी फिल्म ? वहीं बता दें कि जैसे ही फिल्म रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर संजय लीला भंसाली और आलिया जमकर वाहवाही लूट रहे हैं. फिल्म ने 10.5 करोड़ से शानदार ओपनिंग की थी. वहीं अब फैंस की निगाहें फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं.

कोरोना वायरस के बाद सिनेमघरों में फिल्मों का रिलीज होना एक चुनौती बन गया था. वहीं अब गंगूबाई काठियावाड़ी के कलेक्शन को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि पुराने दिन एक बार फिर लौट आए हैं. फिल्म ने पहले दिन 10.5 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो वीकेंड पर फिल्म ने 14 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. यानी कि फिल्म ने अब तक 24.5 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है.

आलिया फिल्म में गंगा जगजीवनदास काठियावाड़ के किरदार में नजर आती हैं. जो मुंबई जाने के सपने देखती हैं, लेकिन हिरोइन बनने का सपना दिखा कर उन्हें बेच दिया जाता है. फिर कई दिनों तक भूखे प्यासे रहने के बाद लोग उनका नाम गंगू रख देते हैं. इसके बाद वे अपनी पुरानी जिंदगी को अलिवदा कह देती हैं. इसी जिंदगी ने फिर उन्हें प्यार दिया सम्मान दिया और फिर वे 4000 औरतों और बच्चों के लिए लाड़ाई लड़ती हैं.

Related posts

2023 विधानसभा चुनाव में फिर से जीत के लिए कांग्रेस पार्टी नॉन परफॉर्मिंग विधायकों का काट सकती है टिकट

newindianews

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के आरोपों पर बोले चन्नी ‘ये पंजाबियत को बदनाम करने की साजिश’,

newindianews

मंत्री अकबर ने स्व-सहायता समूह झलमला को बकरी पालन के लिए दिए 10 लाख दो हितग्राही को 5-5 हजार बम्बूसा बालकोवा (बॉस) पौधा का किया वितरण

newindianews

Leave a Comment