New India News
देश-विदेशसमाज-संस्कृति

रायपुर शहर के मुस्लिम समाज द्वारा हाथों में तिरंगा लेके निकाला मौन जुलूस

Newindianews/Raipur आपत्ति जनक टिप्पणी व अपमान जनक नारों के साथ मुसलमानों पर अत्याचार, मस्जिदों में आगजनी , जन-धन की हानि धार्मिक ग्रंथ (कुरान) का अपमान व भय का वातावरण निर्मित करने जैसे कृत्यों के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश मुस्लिम फोरम रायपुर  शुक्रवार के धरना स्थल बुढ़ापारा से जुमे की नमाज़ के बाद मुस्लिम समाज के द्वारा मौन जुलूस निकाला गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर विरोध प्रदर्शन किया समापन के पश्चात मुल्क हिंदुस्तान के लिए दुवाएँ इस अवसर पर द्वारा काली पट्टी लगाकर मौन जुलूस विरोध दर्ज कराई गई ।

कार्यक्रम में सलाम रिज़वी, फैसल रिज़वी , फोरम के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अनवर रिज़वी , नोमान अकरम हामिद शहर रायपुर के मस्जिद के इमाम हज़रात शहर की मस्जिदों के मुत्तवली भी मौन जुलूस में उपस्थिति हुए मंच संचालन नाज़ रिज़वी , सलीम रज़ा ने की मौन जुलूस का शान्ति पूर्वक निकाला गया

Related posts

नक्सलियों से संबंध तो भाजपा नेताओं से रहे है, लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी के यहां नक्सली खाना खाते थे

newindianews

मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने प्रदेशवासियों से अपने घर-संस्थान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की

newindianews

एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया का 5 दिवसीय दौरा कार्यक्रम

newindianews

Leave a Comment