Warning: Trying to access array offset on value of type null in /home/u969210570/domains/newindianews.in/public_html/wp-content/plugins/ultimate-ads-manager/includes/common.php on line 60

Warning: Trying to access array offset on value of type null in /home/u969210570/domains/newindianews.in/public_html/wp-content/plugins/ultimate-ads-manager/includes/common.php on line 62
यूएई में अगले महीने दिखेगा साल का सबसे बड़ा खगोलीय नज़ारा – 1 घंटे 22 मिनट तक रहेगा पूर्ण चंद्रग्रहण - New India News
New India News
Otherखेलदेश-विदेश

यूएई में अगले महीने दिखेगा साल का सबसे बड़ा खगोलीय नज़ारा – 1 घंटे 22 मिनट तक रहेगा पूर्ण चंद्रग्रहण

NEW INDIAN NEWS/DESK

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) अगले महीने एक ऐतिहासिक खगोलीय घटना का गवाह बनेगा। 7 सितंबर 2025 को लगने वाला पूर्ण चंद्रग्रहण देश में इस साल का सबसे बड़ा खगोलीय नज़ारा माना जा रहा है। यह चंद्रग्रहण 1 घंटे 22 मिनट तक पूर्ण अवस्था (Totality) में रहेगा, जो हाल के वर्षों में सबसे लंबे ग्रहणों में से एक है।

दुबई एस्ट्रोनॉमी ग्रुप (DAG) के अनुसार, यूएई निवासी इस ग्रहण के विभिन्न चरणों को लगभग 5 घंटे 30 मिनट तक देख सकेंगे।

क्यों है खास यह ग्रहण?

कुल चंद्रग्रहण हर साल कई बार नहीं होता और इतना लंबा व साफ़ दिखाई देने वाला ग्रहण बहुत दुर्लभ है।

  • इस बार लगभग 87% आबादी इसे किसी न किसी रूप में देख पाएगी।

  • एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और मध्य पूर्व (जिसमें UAE भी शामिल है) से इसका पूरा नज़ारा दिखाई देगा।

यूएई में ग्रहण का समय

  • शाम 7:28 बजे – पेनुम्ब्रल (पहला चरण)

  • रात 8:27 बजे – आंशिक ग्रहण शुरू

  • रात 9:30 बजे – पूर्ण ग्रहण शुरू

  • रात 10:12 बजे – ग्रहण का चरम (मैक्सिमम टोटैलिटी)

  • रात 10:53 बजे – पूर्ण ग्रहण समाप्त

  • रात 11:56 बजे – आंशिक ग्रहण समाप्त

  • रात 12:55 बजे – पेनुम्ब्रल चरण समाप्त

क्यों कहते हैं इसे “ब्लड मून”?

ग्रहण के दौरान जब चंद्रमा पूरी तरह पृथ्वी की छाया (Umbra) में चला जाता है, तो वह लालिमा लिए हुए दिखता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सूर्य की किरणें पृथ्वी के वातावरण से होकर गुजरती हैं, जहां नीली रोशनी बिखर जाती है और लाल व नारंगी रोशनी चांद तक पहुंचती है। इसी कारण इसे “ब्लड मून” कहा जाता है।

कैसे देखें ग्रहण?

  • इसे नंगी आंखों से देखना बिल्कुल सुरक्षित है।

  • दूरबीन या टेलिस्कोप से इसे और साफ़ व खूबसूरत देखा जा सकता है।

  • फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ट्राइपॉड और लॉन्ग एक्सपोज़र कैमरा सेटिंग्स का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

  • शहर की रोशनी से दूर खुले आसमान के नीचे देखने पर ग्रहण का नज़ारा सबसे बेहतरीन होगा।

ब्लड मून और बुर्ज खलीफ़ा का दृश्य

DAG इस मौके पर पब्लिक व्यूइंग इवेंट आयोजित करेगा और साथ ही दुनिया भर में लाइवस्ट्रीम भी उपलब्ध कराएगा। खास बात यह होगी कि ग्रहण के दौरान बुर्ज खलीफ़ा की पृष्ठभूमि में ब्लड मून का ख़ास दृश्य भी दिखाया जाएगा।

Related posts

परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलकर हमें मानवीय विकास करना है : मंत्री गुरु रुद्र कुमार

newindianews

समीर खान को प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्ति

newindianews

इंदौर अध्ययन यात्रा के अनुभव साझा करेंगे महापौर और आयुक्त: उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे मंथन

newindianews

Leave a Comment