New india news/Raipur झीरम जांच रिपोर्ट को लेकर भूपेश सरकार और कांग्रेस पर भाजपा के आक्रमण का मंत्री रविन्द्र चौबे और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवाब हमला बोला है। मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि हम बार-बार कह रहे हैं और आज भी कह रहे हैं षड्यंत्र हुआ है। इस राजनीतिक हत्याकांड के पीछे षड्यंत्र में कौन शामिल है सामने आना ही चाहिए। झीरम नरसंहार तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के माथे पर लगा कलंक का टीका है। वे इसके कलंक से मुक्त नहीं हो सकते। वे इतने भयाक्रांत क्यों है। हम चाहते हैं कि इसके पीछे षड्यंत्र के पीछे कौन है सामने आए। इसलिए अधूरी जांच को आगे बढ़ाने दो नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है। डॉ. रमन सिंह और भाजपा सौ बार असत्य बोल कर,मनगढंत आरोप लगाकर कुछ न कुछ छुपाने के कार्य कर रहे हैं।
भाजपा राजभवन को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने दें। राजभवन को इससे बचाए। यदि राजनीति करना है तो बाहर खुला मैदान बहुत है। न्यायिक जांच रिपोर्ट राजभवन में रहने के 6 दिन बाद रिपोर्ट सरकार को दी गई। सरकार को तो उसी दिन रिपोर्ट मिलनी चाहिए थी। भाजपा के लोग जिस तरह का आरोप लगा रहे हैं तो रिपोर्ट लीक हुई कैसे हुई? सारी बात भाजपा तक पहुंची कैसे ? जब आयोग ने कहा कि जांच अधूरी है तब हमने 2 सदयीय टीम बनाई। इससेत डॉ.रमन सिंह और भाजपा को डर क्यों हैं? इसमें केंद्र सरकार भी किसको बचना चाह रही है? क्यों केंद्र सरकार इसको रोकने का प्रयास कर रही?