Newindainews/Delhi महाराष्ट्र में हुए एक कार्यक्रम के दौरान एक महंत ने पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब पर टिप्पणी कर दी थी। जिसको लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश, बरेली में आइएमसी ने हज़रत मौलाना तौकीर रज़ा खान साहब के निर्देश पर संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी की अगुवाई में आइएमसी ने सडकों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया।
आईएमसी के पदाधिकारियों ने महंत की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ प्रथम को सौंपा।
आइ. एम. सी. यूथ के महानगर अध्यक्ष अलतमश रज़ा खान ने कहा पैगंबर मुहम्मद साहब की गुस्ताखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कुछ लोग झूठी शोहरत वा सियासत के लिए मुसलमानों की भावनाओ के साथ खेलते हैं, वा देश के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, और इस सब के बावजूद वो आज़ाद घूम रहे है, इतना सब होने के बाद भी अभी तक प्रशासन की तरफ से उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, अलतमश रज़ा खान ने कहा की महंत रामगिरी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।
प्रदर्शन में शामिल प्रदेश संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी, जिला अध्यक्ष फरहत खां, महानगर अध्यक्ष मखदूम बेग, मंडल अध्यक्ष यूथ शहरोज़ बुखारी, यूथ के महानगर अध्यक्ष ” अलतमश रज़ा खान ” महानगर उपाध्यक्ष यूथ मिर्ज़ा ज़ैनुल बेग, महानगर उपाध्यक्ष यूथ शबाब खान वारसी, महानगर सचिव यूथ फैज़ान मंसूरी, मोहसिन अख्तर, ज़ाहिद कुरेशी, अहमद रज़ा घोसी आदि लोग शामिल रहे।