Newindianews/Delhi सोशल मीडिया (Social Media) पर कई वीडियोज़ वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं. ये वीडियोज़ हमें मनोरंजित (Entertain) करते हैं, कई बार तो हमें हंसाते भी हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मासूम बच्चा पोप फ्रांसिस (Pop Francis) की टोपी खींचने की कोशिश कर रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video on Social Media) पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं.
A boy stole the show at Pope Francis' general audience at the Vatican. The boy, who the pope later said had a medical ‘limitation,’ walked on and off the stage freely, returning to the center several times as the pope continued his address pic.twitter.com/uUQHdgRir5
— Reuters (@Reuters) October 20, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वैटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस समेत हज़ारों लोग एक भव्य समारोह में शामिल होते हैं. इस समारोह में पोप स्टेज पर बैठे नजर आ रहे थे. उनके बगल में उनकी सुरक्षा से जुड़े लोग भी बैठे हैं. तभी देखा जा सकता है कि अचानक स्टेज पर एक छोटा बच्चा चला आया. बच्चा पोप के इर्द गिर्द ही घूमा जा रहा था मगर पोप ने उसे हटाया नहीं. बल्कि उसके साथ बहुत प्यार से पेश आए. बच्चा पोप से हाथ मिलाता है. थोड़ी देर में वो पोप की टोपी निकालने की कोशिश करता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हंस रहे हैं. वहीं फनी कमेंट्स कर रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर रायटर्स ने शेयर किया है. अभी तक लाख से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है. वहीं सैंकड़ों लोगों ने कमेंट्स किए हैं.