New India News
देश-विदेशराजनीति

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर जोन-2 अध्यक्ष बंटी होरा ने किया ट्वीट

 
Newindianews/Raipur छत्तीसगढ़ में हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत कर दी गई है. इस यात्रा की शुरूआत रायपुर के पुराने कांग्रेस भवन यानी गांधी मैदान से की गई है. इसके साथ ही प्रदेश के 307 ब्लॉक संगठनों में एक साथ हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा शुरू हुई है. कांग्रेस ने दावा किया है कि सभी ब्लॉक को मिलाकर पहले दिन 3 हजार किलोमीटर की यात्रा की गई है. राजधानी रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 12 किलोमिटर हाथ जोड़ो यात्रा की है. दरअसल, रायपुर में गणतंत्र दिवस के दिन अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देश पर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत पूरे देश में की गई. जिसमे समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता इसमें हिस्सा लिया इस बिच कांग्रेस के युवा नेता बंटी होरा ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया

पार्षद बंटी होरा ने लिखा की
” नफ़रत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूँ। भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब हाथ से हाथ जोड़ रहा हूँ! ”
बंटी होरा रायपुर राजधानी के सब से चर्चित चहेरा है अपने जोन एरिया में सभी प्रकार के मसलो का हाल बड़े ही आसानी से करते है जिससे उनकी जनता के बिच पकड़ बहुत ही मजबूत बानी होइ है सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है पार्षद व जोन 2 अध्यक्ष बंटी होरा उत्तर विधानसभा से विधायकी दावेदारी प्रबल है उत्तर विधानसभा के कई लोग ये चाहते है इस बार उत्तर विधानसभा से चुनाव बंटी होरा लड़े और जिस तरह से देवेंद्र नगर वार्ड को सौंदर्यीकरण व लोगो की सुख सुविधा के काम हुआ है उसी प्रकार पुरे उत्तर विधानसभा में हो

 

Related posts

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…

newindianews

वनों के संरक्षण, संवर्धन और विकास में विभाग और इसके अमले का होता है महत्वपूर्ण योगदान: वन मंत्री अकबर

newindianews

SRK के बर्थडे पर मिले थे रायपुर के फैंस, SRK ने कहा की जल्द ही आऊंगा रायपुर

newindianews

Leave a Comment