महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 का पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम को ख़िताबी जीत का इंतज़ार है.
Newindianews/Delhi विराट कोहली की कप्तानी में 2021 में जिन खिलाड़ियों पर जीत दिलाने का दारोमदार है, उनके बारे में बात करने से पहले बात टीम संयोजन की. काग़ज़ पर भारतीय टीम बेहद संतुलित दिख रही है. टीम में पांच बल्लेबाज़, एक विकेटकीपर, तीन ऑलराउंडर, तीन स्पिनर और तीन तेज़ गेंदबाज़ मौजूद हैं.
वर्ल्ड कप के मुक़ाबले शुरू होने से पहले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्पष्ट कहा है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. हालांकि टीम के पास ईशान किशन के रूप में विकल्प मौजूद होगा. किशन को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में मौका भी मिला था.
बहरहाल, भारतीय टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक हाईप्रोफ़ाइल मुक़ाबले से वर्ल्ड कप में अपना अभियान शुरू करेगी.