New India News
देश-विदेशमनोरंजन

बॉडीगार्ड के कंधे पर बैठकर शाहरुख खान ने फोड़ी थी दही हांडी, जन्माष्टमी पर किंग खान

Newindianews/MH:  देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग घर में पूजा कर रहे हैं और दही हांडी फोड़ रहे हैं. फिल्मी सितारे भी इस त्योहार को मनाते और दही हांडी फोड़ते हैं. इस बीच बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है. जिसमें अभिनेता दही हांडी फोड़ते दिखाई दे रहे हैं. जन्माष्टमी के मौके पर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है.

https://www.instagram.com/reel/Chb9JMVDdFQ/?utm_source=ig_web_copy_link

वीडियो में शाहरुख खान अपने दही हांडी फोड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अभिनेता को अपने बॉडीगार्ड के कंधे पर बैठे हुए देखा जा सकता है. इस दौरान शाहरुख खान दही हांडी फोड़ रहे हैं. फोटोग्राफर के कैप्शन के मुताबिक शाहरुख खान के दही हांडी का यह वीडियो कोरोना महामारी के वक्त का है. सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि किंग खान लंबे ब्रेक के बाद जल्द सिनेमाघरों में वापसी करने वाले हैं. वह अगले साल तीन फिल्म पठान, जवान और डंकी में नजर आने वाले हैं. फिल्म पठान अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. शाहरुख खान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Related posts

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें किया नमन

newindianews

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ़ इक़बाल की कलम से अंक 56

newindianews

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राज्य में कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हुए दो महत्वपूर्ण एमओयू 

newindianews

Leave a Comment