New India News/Desk दिवाली से पहले सोना एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार को सोने की कीमतें (Gold Price Today) उछलकर 1.10 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गईं। यानी सोने ने एक बार फिर अपना नया रिकॉर्ड बना लिया है। इसके साथ ही चांदी की चमक भी बढ़ी है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस समय सोना खरीदना सही रहेगा या नहीं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है।
आज सोने का रेट (Today Gold Rate)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 9 सितंबर को दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 458 रुपये यानी 0.41% चढ़कर 1,10,047 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।
वहीं, अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 482 रुपये या 0.44% की तेजी के साथ 1,09,000 रुपये पर पहुंच गया।
ग्लोबल मार्केट में भी कॉमेक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 3,694.75 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
आज चांदी का रेट (Today Silver Rate)
चांदी की कीमत (Silver Price Today) में भी तेजी आई है। दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 429 रुपये यानी 0.34% बढ़कर 1,26,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
बीते हफ्ते चांदी का रेट 1,26,300 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है।
सोने की कीमत क्यों बढ़ रही है?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि –
-
अमेरिका से आई कमजोर जॉब रिपोर्ट
-
फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद
-
डॉलर की कमजोरी
इन सभी कारणों ने सोने की मांग को और बढ़ा दिया है।
सोना खरीदने से पहले किन बातों का रखें ध्यान
-
हमेशा हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें।
-
24 कैरट सोना पूरी तरह शुद्ध होता है लेकिन गहनों के लिए नहीं। गहनों में 22 कैरट और 18 कैरट सोना इस्तेमाल होता है।
-
खरीदते समय सही रेट तुलना करें।
-
ज्वैलर से हमेशा लिखित बिल लें, जिसमें शुद्धता, कैरट और नग की जानकारी हो।
-
अगर नग वाले गहने खरीद रहे हैं तो सर्टिफिकेट लेना न भूलें।
सोना खरीदना हमेशा भरोसे और सावधानी का खेल है। कीमतें भले ही रिकॉर्ड हाई पर हों, लेकिन सही जांच-परख करके खरीदा गया सोना ही लंबे समय में आपके लिए सुरक्षित निवेश साबित होगा।
