Newindianews/Raipur बुधवार शाम को अपने समर्थको के साथ रायपुरा इस्थित एक निजी रेस्टोरेंट का उद्धघाटन किया बीते शाम रेस्टोरेंट के स्टाफ ने खासी उत्साह के साथ पार्षद कामरान अंसारी क स्वागत किया वही रेस्टोरेंट के मालिक ने उन्हें पुष्प दे कर उनका सम्मान किया लगा रेस्टोरेंट की व्यस्था देख कर उन्होंने बहुत ही तारीफ की और उसके रेस्टोरेंट के मालिक को बधाई प्रेषित की आपको बता दे कामरान अंसारी अपने वार्ड में व रायपुर शहर में खासी लोकप्रियता हासिल की है
युवा नेता व पार्षद कामरान अंसारी शहर के हर युवा उन्हें खासी पसंद करते है अपने विनम्र और कुशल व्यवहार के चलते उन्हें रायपुर शहर के हर युवा उन्हें अपने खुशियों में शामिल करना पसंद करते है हाल ही लालबहादुर शास्त्री वार्ड 34 के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था