New India News
Otherराजनीति

रायपुर वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद कामरान अंसारी ने रायपुरा स्थित रेस्टोरेंट का उद्धघाटन किया

Newindianews/Raipur  बुधवार शाम को अपने समर्थको के साथ रायपुरा इस्थित एक निजी रेस्टोरेंट का उद्धघाटन किया बीते शाम रेस्टोरेंट के स्टाफ ने खासी उत्साह के साथ पार्षद कामरान अंसारी क स्वागत किया वही रेस्टोरेंट के मालिक ने उन्हें पुष्प दे कर उनका सम्मान किया लगा रेस्टोरेंट की व्यस्था देख कर उन्होंने बहुत ही तारीफ की और उसके रेस्टोरेंट के मालिक को  बधाई प्रेषित की आपको बता दे कामरान अंसारी अपने वार्ड में व रायपुर शहर में खासी लोकप्रियता हासिल की है
युवा नेता व पार्षद कामरान अंसारी शहर के हर युवा उन्हें खासी पसंद करते है अपने विनम्र और कुशल व्यवहार के चलते उन्हें रायपुर शहर के हर युवा उन्हें अपने खुशियों में शामिल करना पसंद करते है हाल ही लालबहादुर शास्त्री वार्ड 34 के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था

Related posts

खाद्य मंत्री श्री भगत ने राजनांदगांव और दुर्ग जिले के विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

newindianews

राज्य स्तरीय समारोह में समाज कल्याण मंत्री ने किया सम्मान शासन के खर्च पर दुबई जाएगी नेत्रहीन पैराएथलीट कुमारी ईश्वरी

newindianews

डी. पुरंदेश्वरी ने भाजपा नेताओं को सरकारी खरीदी केंद्रों में धान बेचने से मना किया था जो नाम सार्वजनिक होने से तिलमिला रहे हैं

newindianews

Leave a Comment