New India News
Otherनवा छत्तीसगढ़समाज-संस्कृति

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अल्ताफ अहमद से सिरातुन्नबी कमेटी प्रमुख सोहेल सेठी की मुलाकात, कार्यक्रम में आने का दिया आमंत्रण

Newindianews/CG छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अल्ताफ अहमद से आज एक विशेष मुलाकात हुई। इस अवसर पर सिरातुन्नबी कमेटी के प्रमुख श्री सोहेल सेठी और उनकी पूरी टीम मौजूद रही। यह मुलाकात बेहद आत्मीय और सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई। कमेटी के पदाधिकारियों ने बोर्ड अध्यक्ष को आगामी सिरातुन्नबी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और उनसे आग्रह किया कि वे अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर इस आयोजन को सफल बनाएं।

बैठक के दौरान श्री सोहेल सेठी ने बताया कि सिरातुन्नबी का कार्यक्रम हर वर्ष बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाता है और इसमें समाज के विभिन्न तबकों के लोग शामिल होकर आपसी भाईचारे, मोहब्बत और इंसानियत का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का आयोजन और भी भव्य व अनुकरणीय होगा, जिसमें विशेष रूप से बच्चों और युवाओं को शामिल कर उनके बीच इस्लामी इतिहास, हजरत मोहम्मद ﷺ की शिक्षाओं और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया जाएगा।

मुलाकात के दौरान सिरातुन्नबी कमेटी की टीम ने विस्तार से कार्यक्रम की रूपरेखा भी साझा की। इसमें बताया गया कि जुलूस-ए-मोहम्मदी, मजलिस, तकरीरें और नातख्वानी जैसे कई महत्वपूर्ण आयोजन होंगे। साथ ही समाज में शिक्षा, सेवा और सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

इस मुलाकात के अंत में श्री सोहेल सेठी ने श्री अल्ताफ अहमद शाह को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि उनकी उपस्थिति से आयोजन की शोभा और बढ़ेगी। साथ ही कमेटी की टीम ने भी अध्यक्ष का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया और उनके मार्गदर्शन को समाज के लिए अमूल्य बताया।

इस प्रकार छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष और सिरातुन्नबी कमेटी की यह भेंट न केवल आगामी कार्यक्रम की तैयारी का हिस्सा बनी, बल्कि समाज में प्रेम, अमन और इंसानियत का संदेश फैलाने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर बन गई।

Related posts

नवाचार के अवसरों का जनहित तथा क्षेत्र के विकास में करें बेहतर उपयोग: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

newindianews

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…. अंक 67

newindianews

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन में स्वर्गीय श्री रामाधार कश्यप जी की अग्रणी भूमिका रही है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

newindianews

Leave a Comment