New India News
Otherराजनीति

गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों के लिए मानकों की जानकारी जरूरी: उप मुख्यमंत्री अरुण साव


भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा पीडब्ल्यूडी अभियंताओं के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू

Newindianews/CG उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने कहा है कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों के लिए मानकों की जानकारी और उनका अनुपालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बदलती तकनीकों और अनुसंधानों के बीच इंजीनियरों को लगातार अपडेट रहना चाहिए ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। श्री साव रायपुर में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

यह कार्यक्रम रायपुर के नवीन विश्राम भवन में 6 और 7 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता शामिल हुए हैं। कार्यक्रम में देशभर से आए विशेषज्ञ निर्माण कार्यों में प्रयुक्त सामग्रियों और प्रक्रियाओं के नवीनतम मानकों की जानकारी दे रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा,

“अलग-अलग कंपनियों और आपूर्तिकर्ताओं की सामग्रियों की गुणवत्ता और कीमतों में अंतर होता है। ऐसे में सही सामग्रियों का चयन मानकों की जानकारी से ही संभव है। अभियंताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पर्यवेक्षण में हो रहे कार्यों में प्रमाणित और मानक आधारित सामग्रियों का ही उपयोग हो।”

उन्होंने बीआईएस को इस सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे अभियंताओं की तकनीकी दक्षता और कार्य क्षमता में वृद्धि होगी।

विशेषज्ञों ने दिए तकनीकी सत्र

कार्यक्रम के दौरान भारतीय मानक ब्यूरो के विशेषज्ञों ने अभियंताओं को सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्यों से संबंधित मानकों की जानकारी दी।
सिविल कार्यों में विशेषज्ञ श्री डी.एस. धपोला, डॉ. आदित्य प्रताप सान्याल, डॉ. आर.पी. देवांगन, डॉ. प्रवीण निगम और डॉ. ललित कुमार गुप्ता ने जानकारी साझा की।
इलेक्ट्रिकल कार्यों से जुड़े सत्रों में बाबुल चक्रवर्ती, उमा शंकर, सुहासकृष्णन के.वी. और भावना कस्तुरिया ने मानकों की बारीकियों से अभियंताओं को अवगत कराया।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता श्री वी.के. भतपहरी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए इंजीनियरों को देश-दुनिया में प्रचलित मानकों से भलीभांति परिचित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि फील्ड में मानकों का कड़ाई से पालन ही गुणवत्ता की गारंटी है

भारतीय मानक ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक श्री सुमन कुमार गुप्ता, वैज्ञानिक श्रीमती मधुरिमा माधव और संयुक्त निदेशक श्री फालेन्द्र कुमार सहित बीआईएस एवं पीडब्ल्यूडी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Related posts

तिरंगा छोड़ भाजपा का दे रंग और आरएसएस का एक रंग थामने वाले ओपी चौधरी तिरंगा पर ज्ञान न दे

newindianews

देश के 14वें उप राष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

newindianews

राज्य का पहला सिविल अस्पताल जहाँ मिलेगी ब्लड बैंक की सुविधा

newindianews

Leave a Comment