New India News
Otherराजनीति

मंडल एवं सेक्टर कमेटी गठन को लेकर शहर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

🔷 प्रभारी विजय जांगिड़ व पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया रहे मौजूद
🔷 31 जुलाई तक सभी मंडल एवं सेक्टर कमेटियों के गठन का लक्ष्य
🔷 संगठनात्मक मजबूती को लेकर नेताओं ने जताई प्रतिबद्धता

Newindianews/CG छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजधानी रायपुर में मंडल व सेक्टर कमेटियों के गठन को लेकर संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने हेतु आज शहर कांग्रेस कमेटी रायपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

इस अहम बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी विजय जांगिड़ तथा शहर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में शहर कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों, ब्लॉक एवं जिला स्तरीय नेताओं के साथ-साथ मोर्चा संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

31 जुलाई तक गठन पूर्ण करने के निर्देश
बैठक में डॉ. डहरिया ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के आदेशानुसार 31 जुलाई 2025 तक सभी मंडल और सेक्टर कमेटियों का गठन अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने सभी ब्लॉक प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे लगातार निगरानी रखते हुए कार्य की प्रगति सुनिश्चित करें और इसमें कोई लापरवाही न हो। साथ ही, इस कार्य में स्थानीय सांसद, विधायक, वरिष्ठ नेताओं और संगठन पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

संगठनात्मक संकल्प
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एकमत होकर संगठन की मजबूती हेतु समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया और आगामी समय में पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने हेतु पूरी प्रतिबद्धता जताई।

बैठक में उपस्थित प्रमुख चेहरे
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, विकास उपाध्याय, प्रमोद दुबे, दीपक दुबे, पंकज शर्मा, शैलेश नितिन त्रिवेदी, महेंद्र छाबड़ा, छाया वर्मा, शिव सिंह ठाकुर, अजय साहू, मनोज कंदोई, सुनील कुकरेजा, जी. श्रीनिवास, बंशी कन्नौजे, अविनय दुबे सहित अन्य सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

महापौर एजाज ढेबर ने अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया

newindianews

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यों से वैट कटौती की अपील के बाद भाजपा नेताओं द्वारा वैट कम किये जाने की मांग जनता से धोखा है-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम

newindianews

भाजपा के अमृत महोत्सव के जवाब में कांग्रेस आजादी की गौरव यात्रा के माध्यम से हर घर तिरंगा लेकर जाएगी कांग्रेस

newindianews

Leave a Comment