New India News
Otherदेश-विदेश

पत्रकारों एवं समाजसेवियों का सम्मान केवल व्यक्ति का नहीं, बल्कि उनके सामाजिक योगदान का सम्मान है : सुनील कुमार यादव

Newindianews/ Raipur पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित स्थापना दिवस एवं पत्रकार परिवार सम्मान समारोह अत्यंत गरिमामयी वातावरण में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में प्रदेशभर से पत्रकारों, समाजसेवियों, अधिवक्ताओं और महिला शक्ति की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

मुख्य अतिथि तुलसी कौशिक (निज सहायक, माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन) ने अपने उद्बोधन में पत्रकारिता को लोकतंत्र का सशक्त स्तंभ बताते हुए पत्रकारों की समाज में निर्णायक भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने पत्रकार महासंघ द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए संगठन को एक अनुकरणीय पहल बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने की। उन्होंने संगठन की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा, उद्देश्यों और पारिवारिक भावनाओं से ओतप्रोत कार्यशैली को साझा किया। यादव ने कहा, “पत्रकारों एवं समाजसेवियों का सम्मान केवल व्यक्ति का नहीं, बल्कि उनके सामाजिक योगदान का सम्मान है।”

प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम कुरैशी ने स्वागत भाषण में संगठन की विशेषताओं और एकजुटता की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि जब समाज की सच्ची आवाज़ें संगठित होती हैं, तो हर बुराई का अंत संभव हो जाता है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित छत्तीसगढ़ मानव अधिकार संगठन के संस्थापक श्री लव कुमार रामटेके, वरिष्ठ अधिवक्ता मातामनी तिवारी, एवं लक्ष्य फाउंडेशन के संस्थापक संजू यादव को सामाजिक व मानवाधिकार के क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ द्वारा विभिन्न संगठनों से जुड़े पत्रकारों, समाजसेवियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और महिला सशक्तिकरण में योगदान देने वाली अनेक महिलाओं को सम्मानित कर उनके कार्यों का उत्साहवर्धन किया गया।

मंच संचालन की जिम्मेदारी शिवलाल शर्मा ने अत्यंत दक्षता और संवेदनशीलता के साथ निभाई, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और प्रभावशीलता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, संवाद सत्र, और संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा हुई। समापन अवसर पर सभी आमंत्रित अतिथियों, पत्रकार साथियों व सामाजिक प्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

इस आयोजन में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के समस्त प्रदेश पदाधिकारी, अनुशासन समिति, संपादक प्रकोष्ठ, विधिक सलाहकार, सभी जिलाध्यक्ष, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी एवं संगठन से जुड़े सैकड़ों सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related posts

पशु पालन और बाड़ी विकास से परिवार की समृ़िद्ध में जुटे अंबिका प्रसाद

newindianews

स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने लोगों को मंकी-पॉक्स, स्वाइन फ्लू, कोरोना तथा विभिन्न मौसमी बीमारियों से सावधान रहने की अपील की

newindianews

सुसुष्मिता-ललित मोदी के रिश्ते पर महेश भट्ट ने दिया बड़ा बयान

newindianews

Leave a Comment