New India News
Otherदेश-विदेश

होटल ललित महल में होने वाले आयोजन पर इस बार शराब परोसने वाले कार्यक्रम के विरोध में पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन

 

Newindianews/CG असंगठित क्षेत्र व समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. सिद्दीक व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सार्वजनिक तौर पर शराब परोसने वाले कार्यक्रम की शिकायत की। प्राप्त जानकारी अनुसार हुकुम्स ललित महल रायपुर में 28 मार्च 2025 सागर वाली कव्वाली का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा शराब परोसी जाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संस्कृति के खिलाफ और नशाखोरी को प्रोत्साहन देने वाले इस आयोजन आवश्यक कार्यवाही करने की मांग कर बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

मो. सिद्दीक ने बताया कव्वाली की महफ़िल एक बेहतर आयोजन है, लेकिन सार्वजनिक तौर पर शराब परोसना एक बेहद निंदनीय कृत्य है और हमारे प्रदेश की संस्कृति के विरुद्ध कार्य है। ऐसे कार्यक्रमों से नशाखोरी को प्रोत्साहन मिलेगा और अपराधिक घटनाओं में वृद्धि होगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पीसीसी महामंत्री कन्हैया अग्रवाल , प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सुंदर जोगी ,पीसीसी सचिव शब्बीर खान , नंदू सिन्हा,मुकुंद कागदेलवार,शरद गुप्ता ,मनोज यादव,देवेंद्र पवार सहित अन्य कांग्रेस जन शामिल हुए

Related posts

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से… अंक 48

newindianews

छत्तीसगढ़ की झांकी को गणतंत्र दिवस में नही शामिल करना राज्य का अपमान – मोहन मरकाम

newindianews

”अगर इन्हें पता है कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं, तो मैं हैरान हूँ. ये एक गृह युद्ध के लिए अपील कर रहे हैं : नसीरुद्दीन शाह

newindianews

Leave a Comment