Newindainews/CG रायपुर शहर में बढ़ते अपराध का बड़ा कारण सूखा नशा है शहर में बहुत सी जगह में सूखा नशा बिक्री भी हो रही है बढ़ते अपराध को देखते हुए छत्तीसगढ़ शिवसेना शिंदे गुट के द्वारा शहर मे बढ़ रहें अपराध और सुखा नशा के विरोध मे कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही करने की मांग की गई । शिवसेना युवा नेता आशीष परिडा ने बताया की बीते दिनों सुखा नशा के कारण शहर मे 2 हत्या हो गयी है और सुखा नशा के कारण ही जगह – जगह लूट-पाट चाकू बाजी को बढ़ावा मिल रहा है जिसके कारण शहर का माहौल खराब हो रहा है। और शहर मे सुखा नशा का व्यापार कोतवाली थाना के अंतर्गत कालीबाड़ी मे खूब फुल फल रहा है जिसको बंद कराने की मांग को लेकर शिवसेना रायपुर जिला इकाई के द्वारा सैकड़ो की संख्या मे थाना के बाहर प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमे मुख्यरूप से प्रदेश प्रवक्ता संतोष शुक्ला,संजय सोनकर,नरेन्द्र प्रजापति,गोविंदा साहू,देवराज साहू,आकाश सोनी,तरुण डाडेकर,भूपेंद साहू,किशन साहू,कृतिक कश्यप,दुर्गेस धिवर,भोला साहू,रोशन साहू एवं सैकड़ो की संख्या मे शिवसैनिक उपस्थित हुए ।