New India News
देश-विदेशराजनीति

CM भूपेश बघेल की भविष्वाणी हुई सच, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के रायपुर स्थित घर और ठिकाने पर छापे

Newindianews/ Raipur  2018 चुनाव से पहले लोगो में काफी चर्चाओं का विषय बन हुआ की छत्तीसगढ़ सरकार लाने के पीछे शराब कारोबारी का हाथ है वही कुछ दिन पहले भूपेश बघेल ने भी ये क्लियर किया की छत्तीसगढ़ में आईटी की कार्यवाही होगी |  छत्तीसगढ़  में  सुबह से लगातार आयकर विभाग ने धावा बोला है | बताया जाता है कि कुछ कारोबारी ईडी की निगाहो से बच निकलने की कवायत में जुटे ही थे की आयकर ने कार्यवाही कर दी | राजधानी रायपुर समेत रायगढ़, बिलासपुर के अलावा कई जिलों में आयकर विभाग ने दबिश दी है | इस छापेमारी में लोहा कारोबारी, रियल एस्टेट कारोबारी,ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और शराब कारोबारी समेत कई ठेकेदारों के एक दर्ज़न से अधिक ठिकानों पर आईटी की टीमें दबिश दी हैं. इस छापेमारी में राजधानी रायपुर में लाविस्टा, ऐश्वर्या किंगडम और उरला समेत रायगढ़ के फ्रेंड्स कॉलोनी में कारोबारियों के ठिकानो पर आईटी टीम की छापेमारी कर जारी है |

जानकारी के मुताबिक, रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के कटोरा तालाब स्थित घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। मीडिया खबरों को मने तो शराब कारोबारी भाटिया के यहां दो साल पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई है। वहीं ऐश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता और उरला के लविस्ता में स्टील एंड पावर फैक्टी कारोबारी रामदास अग्रवाल उनके पुत्र सुनील व अनिल के यहां इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ छापा मारा है। इसके अलावा रायगढ़ में तड़के करीब 4:30 बजे इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल, खरसिया के ठेकेदार मुकेश अग्रवाल, जूदेव के करीबी माने जाने वाले रायगढ़ के नटवर रतेरिया, कोल ट्रांसपोर्टर आकाश जिंदल और CA अनिल अग्रवाल के घर और दफ्तर पर कार्रवाई की है।

Related posts

9/11 हमले की बरसी पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति “मैं उन सभी लोगों के दुख को महसूस कर सकता हूं, जिन्होंने अपने परिवार के किसी सदस्य को इस हमले में खोया

newindianews

शहर सीरतुन्नबी कमेटी के फाउंडर मेम्बरों होइ बैठक स्वंय के भवन निर्माण पर भी गंभीरता से विचार-विमर्श

newindianews

मनरेगा से पिछले तीन सालों में 43.67 करोड़ मानव दिवस का रोजगार, प्रदेश के श्रमिकों के हाथों में 7921 करोड़ रूपए पहुंचाए गए

newindianews

Leave a Comment