New India News
मनोरंजन

सास के साथ मैचिंग करती दिखीं आलिया भट्ट

Newindianews जैसे कि हमेशा देखा जाता है कि कपूर परिवार हर फेस्टिवल साथ मिलकर मनाता है. ऐसे में राखी के मौके पर गेट टुगेदर ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. अभी घर के अंदर की तस्वीरें तो देखने को नहीं मिली लेकिन बाहर से जो तस्वीरें आई हैं उन्हें देखकर ये तो पता चल ही गया है कि राखी पर राहा बड़ी ही क्यूट लग रही थीं.

पैपराजी के शेयर किए गए वीडियो में आप देखेंगे कि आलिया भट्ट और नीतू कपूर दोनों ही ग्रीन फैमिली के कलर्स में ही सूट पहने दिखे. वहीं राहा क्यूट पिंक कलर की ड्रेस में दिखीं. राहा का मूड थोड़ा ढीला ही लग रहा था लग रहा है कि फेस्टिवल की जल्दबाजी में उन्हें आराम करने का मौका नहीं लगा. वीडियो वायरल हुई तो लोग नीतू की तारीफ करने लगे. एक फैन ने लिखा, नीतू जी आप बहुत ही एलिगेंट और प्यारी लग रही हैं. एक ने लिखा, राहा सोच रही होगी ये कैमरा वाले जोकर कौन हैं? एक ने कमेंट किया, आलिया आप राहा को बहुत ही अच्छा ड्रेसअप करती हैं.

https://www.instagram.com/reel/C-2W_16qEnJ/?utm_source=ig_web_copy_link   

 

Related posts

आर्यन खान को 6 दिन रहना होगा जेल में…

newindianews

रतनपुर में मां महामाया के दर्शन कर की पूजा-अर्चना

newindianews

सुहाना खान दिवाली पार्टी में साड़ी में नजर आई

newindianews

Leave a Comment