New India News
अर्थजगतदेश-विदेश

इंडियन रेलवे कैटरिंग में बढ़ा मुनाफा

Newindianews/Delhi भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड यानी IRCTC का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 32.75% बढ़कर ₹308 करोड़ हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ ₹232 करोड़ था।

खबरों के अनुसार IRCTC ने आज यानी 13 अगस्त को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। समेकित राजस्व यानी कंपनी के परिचालन से होने वाली आय में सालाना आधार पर 11.88% की बढ़ोतरी हुई है।

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में परिचालन से राजस्व ₹1,120 करोड़ रहा। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही यानी एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू ₹1,001 करोड़ था।

आपको बता दे IRCTC का शेयर आज 0.69% की गिरावट के साथ ₹918 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 41.31% का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में शेयर में सिर्फ 0.83% की तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैप 73.44 हजार करोड़ रुपये है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी के नतीजे दो हिस्सों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में सिर्फ एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कंसोलिडेटेड या समेकित वित्तीय रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

Related posts

राज्यपाल हरिचंदन ने शुक्ल एवं चन्द्रवंशी को राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई

newindianews

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से… अंक 23

newindianews

मुख्यमंत्री ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमानंद बिस्वाल के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया

newindianews

Leave a Comment