New India News
Otherदेश-विदेशराजनीति

राजधानी रायपुर के मल्टीप्लैक्स थेयटर पर SRK यूनिवर्स फैंस क्लब के मेम्बर ने मनाया जश्न

 

Newindianews/Raipur बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म ‘पठान‘ के साथ 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फैंस इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं, क्योंकि किंग खान इस फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान सोल्जर के रोल में हैं। सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर भीड़ जुट गई। कई शहरों में फैंस अपने फेवरेट सितारों के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। कोई घंटों उनके घर के बाहर एक झलक के इंतजार में खड़ा रहता है। तो वहीं कोई फैन अपने शरीर पर फैन के नाम का या उनकी फोटो का टैटू बनवा लेता है। अब एक फैन ने तो शाहरुख खान की फिल्म देखने के लिए पूरा का पूरा थिएटर ही बुक कर लिया है। शाहरुख खान का यह फैन मुंबई में रहता है और उसने मुंबई का गैटी गैलेक्सी थिएटर सुबह 9 बजे के लिए बुक कर लिया।
ऐसे ही रायपुर के थेयटर पर SRK यूनिवर्स फैंस क्लब के मेम्बर भी राजधानी रायपुर में फिल्म प्रमोशन करते दिखाई दिए फिल्म रिलीज़ होने पर उन्होंने थिएटर में केक कंटटिंग कर जश्न भी मनाया रायपुर राजधानी में पठान फ्लिम क्रेज भरी उफान पर दिखाई दिया SRK यूनिवर्स के मेम्बर फ्लिम के प्रमोशन में लगातार अपनी भागीदारी दिखा रहे थे शाहरुख़ खान की फैंस फॉलोविंग रायपुर के यंगस्टर्स भी पीछे नहीं दिखाई दिए उन्होंने दिखा दिया की पॉजिटिव लोगो की तरह वो भी जिन्दा है…..

Related posts

बाल हितैषी ग्राम पंचायत की परिकल्पना ले यूनिसेफ के कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में कार्य कर रहा सरगुजा साइंस ग्रुप

newindianews

मुख्यमंत्री ने संजारी बालोद विधानसभा में 135 करोड़ रुपये के 126 विकास कार्यों का किया लोकार्पण भूमिपूजन

newindianews

ब्रह्मास्त्र ने पार किए 100 करोड़, तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धूम रही है

newindianews

Leave a Comment