ट्रेनों का परिचालन लगातार रद्द किया जा रहा है। जिसको लेकर आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन सौपा। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने स्टेशन मास्टर से मुलाकात की और लगातार रद्द हो रही ट्रेनो के परिचालन को शुरू करने की मांग की।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनो को पिछले चार सालो से अचानक रद्द करने का सिलसिला चल पड़ा है। वर्तमान मे भी 72 से अधिक ट्रेनो को राजनांद गांव कलमना रेलखंड के बीच तीसरी लाईन जोड़ने के नाम पर रद्द कर दिया है। खबर है 4 अगस्त से 19 अगस्त के बीच 72 यात्री ट्रेनों प्रभावित रहेगी। रेलवे का यह कदम बेहद ही गैर जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे समय मे जब देश का प्रमुख त्यौहार रक्षा बंधन है, छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्यौहार हरेली है। इस समय इतनी बड़ी संख्या मे यात्री टेªनो को रद्द किया जाना रेल यात्रियो के ऊपर अत्याचार है। रेलवे को यदि मेंटेनेंस करना था जो इसके लिये काम की समय सारणी का ऐसा प्रबंध किया जाना चाहिये जिससे यात्री सुविधाएं बाधित न हो।
पिछले चार वर्षो से देश की रेल सुविधाएं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। यात्री टेªनो का बिना कारण बताये रद्द कर दिए जाने का फरमान जारी कर दिया जाता है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकडो यात्री टेªनो को अनेको बार महीनो तक के लिये रद्द किया गया है। महीनो पहले यात्रा का योजना बना कर रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री रेल्वे की इस मनमानी से परेशान होते है। त्यौहारो, छुट्टियो, शादी ब्याह के सीजनो मे रेल्वे बिना बताए बिना कारण यात्री टेªनो को रद्द किय जाने के कारण मेंटेनेंस बताया जाता है। जबकि उन्ही टेªको परयात्री टेªनो से 50 गुना अधिक क्षमता की मालवाहक टेªनो को चलाया जाता है। छत्तीसगढ़ से निकलने वाले कोयले का परिवहन कर दूसरे प्रदेश को भेजने के लिए भी छत्तीसगढ़ की यात्री सुविधाओ को बाधित किया गया।
रेल्वे जिस प्रकार से यात्री टेªनो का संचालन मे लगातार कोताही बरती जा रही है उससे स्पष्ट हो रहा है कि रेल्वे यात्री सुविधाओ की अपेक्षा मालवाहक गाडियो को ज्यादा प्राथमिकता दे रही है। यह जानबूझ कर किया जाने वाला षडयंत्र है ताकि जनमानस मे रेल अलोकप्रिय हो ओर मोदी सरकार रेल्वे को निजी हाथो विशेषकर अडानी समूह को सौंप सके। रेल देशके नागरिको की सबसे सुलभ और लोकप्रिय सुविधा है। आजादी के पहले और बाद मे भी सभी सरकारो ने घाटा उठाकर भी जनहित मे रेल्वे का संचालन अनवरत जारी रखा। रेल्वे को बेचने का कोई भी प्रयास देश की जनता के साथ धोखा है कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है।
कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि केंद्र सरकार यात्री टेªनो को नियमित चालन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही सुविधाओ विकलांग बुजुर्ग रिटायर्ड सैनिको छात्रो बच्चो को पूर्व मे मिलने वाली रियायते बहा की जाये तथा रेल्वे के निजीकरण के षड्यंत्र पर तत्काल विराम लगे।