New India News
राजनीति

एकलव्य आवासीय स्कूल से 630 अतिथि शिक्षक को हटाकर दूसरे प्रदेश से भर्ती करना दुर्भाग्यजनक

Newindianews/CG प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार ने बस्तर संभाग के आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य आवासीय स्कूल में बीते 10 वर्ष से सेवा दे रहे 630 स्थानीय अतिथि शिक्षकों को नौकरी से हटाकर दूसरे राज्य से शिक्षकों की नियमित भर्ती करके प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा किया है। भाजपा का यह कृत्य प्रदेश के मूल निवासियों के साथ अन्याय और धोखा है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है एकलव्य स्कूल से निकाले गए अतिथि शिक्षकों को पुनः नियमित भर्ती किया जाए और सरकारी नौकरी में पहली प्राथमिकता प्रदेश के मूल निवासियों युवाओं को दिया जाए।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने वादा किया था कि प्रदेश की युवाओं को एक लाख से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती का अवसर दिया जाएगा और सत्ता मिलने के बाद उसके विपरीत काम कर रही है, जिन युवाओं के हाथ में सरकारी नौकरियां थी उन्हें नौकरी से बाहर किया जा रहा है। विगत विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा का अनियमित कर्मचारियों को 100 दिन के भीतर नियमित करने का वादा था, मोदी की गारंटी और साय का सुशासन दोनों छत्तीसगढ़ में फेल हो चुका है। अनियमित कर्मचारियों की हजारों की सख्या में छटनी की जा रही है और अपने चहेतों को संविदा नियुक्ति भर्ती किया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व में भाजपा सरकार के दौरान भी आउटसोर्सिंग के माध्यम से दूसरे राज्य के युवाओं को प्रदेश के सरकारी विभागों में नियुक्त किया गया था और प्रदेश के युवा सरकारी नौकरी का बाट जोह रहे थे, बेरोजगार थे। आज एक बार और वही स्थिति फिर भाजपा सरकार में निर्मित हो गई है। राज्य के युवा खाली बैठे हैं और दूसरे राज्य के युवाओं को यहां के सरकारी पदों पर भर्ती किया जा रहा है यह छत्तीसगढ़ महतारी के सपूतों के साथ अन्याय भाजपा कर रही है और भाजपा का यह छत्तीसगढ़ी विरोधी चरित्र है।

Related posts

रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

newindianews

प्रदेश कांग्रेस की चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

newindianews

दिल्ली में एआईसीसी की आयोजित बैठक में शामिल होने मोहन मरकाम आज दिल्ली के लिए रवाना

newindianews

Leave a Comment