New India News
Otherदेश-विदेश

पार्षद अनवर हुसैन का सुझाव बना कार्यकर्ताओ में चर्चा का विषय

Newindianews/CG देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है सभी पार्टयों ने अपने अपने प्रत्याशी के नामो पर मुहर लगा दी है ब्लॉक, वार्ड, जिला, विधानसभा स्तर पर सभी कार्यकर्ताओ ने अपनी अपनी कमर कस चुके है वही सभी राजनितिक पार्टी के प्रत्याशियों चुनाव की तैयारी में जुटे हुए है राजधानी रायपुर में लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाधय बुधवार को कांग्रेस के पार्षद दल की बैठक कांग्रेस भवन में ली जिसमे राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर व कांग्रेस के सभी पार्षद उपस्थिति थे बैठक में चुनाव में लीड के साथ विजय प्राप्ति पर चर्चा होइ सभी पार्षद से सुझाव माँगा गया कुछ ने सुझाव दिया कुछ पार्षद ने अपनी बात रायपुर जिला अध्यक्ष के समक्ष रखी वही इन सभी चर्चाओं में वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद अनवर हुसैन का सुझाव चर्चा में रहा पार्षद अनवर हुसैन ने कहा की लोकसभा चुनाव में कार्य करने की जिम्मेदारी ब्लॉक अध्यक्षों की जगह जनप्रतिनिधि जोन अध्यक्ष को मिलनी चाहिए जिसमे पार्टी की जिम्मेदारी बखूबी निर्वाहन होगी अनवर हुसैन ने कहा कांग्रेस पार्टी को इस वक्त जो सब से अधिक आवशकता है वो है आम लोगों के बीच में कार्य करने वाले एवं कार्यकर्ताओ की जिसमे हर वार्ड पार्षद और जोन अध्यक्ष लगातार लोगों के बीच में कार्य करते हैं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा मार्गदर्शन के कार्यों को भी पूर्ण करते है।
आपको बता दे अनवर हुसैन हमेशा से अपनी बेबाकी अंदाज़ और इंकलाबी तेवर के नाम पुरे राजधानी रायपुर नगर निगम में जाने जाते है पार्षद अनवर हुसैन की बेबाकी से विपक्ष भी उनके मुरीद रहते है आपको बता दे अनवर हुसैन साल 2012 में उस वक्त के मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह से गरीबो के हक़ का सवाल किया था जिसमे पर उनपर प्रशाशनिक कार्यवाही होइ थी अनवर हुसैन हमेशा से जनमानस के आपूर्ति को पूरा करने के लिए सरकार से सवाल करते रहे है फिर वो चाहे पक्ष रहे हो या विपक्ष में लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी दी होइ सलहा इस वक्त कार्यकर्ताओ में खासी चर्चा में है

Related posts

हजरत क़ुतुब शाह के दर पर पहुंचे पार्षद कामरान अंसारी किया इस्तेकबाल

newindianews

अड़ानी मामले में JPC (जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी)जाँच कराये मोदी सरकार-बीवी श्रीनिवास

newindianews

सरगुजा पुलिस द्वारा जिला अस्पताल अंबिकापुर के सामने एवं आसपास यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने की गई कार्यवाही

newindianews

Leave a Comment