New India News
नवा छत्तीसगढ़राजनीति

महतारी वंदन योजना की पहली किश्त पाकर फरीदा के चेहरे पर आई मुस्कान

Newindainews/CG प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बटन दबाते ही महिलाओं के खातों में महतारी वंदन योजना की पहली किश्त की राशि 1 हजार रूपए जमा हो गई।  बहतराई के इंडोर स्टेडियम में महतारी वंदन सम्मेलन में शामिल होने आई शहर के मगरपारा की श्रीमती फरीदा बेगम भी खाते में राशि जमा होने का मैसेज देखकर खुशी से झूम उठी। उन्होंने कहा कि उनके मन में हमेशा एक कसक रहती थी कि उनकी स्वयं की कोई आय नहीं है। लेकिन आज सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से वे आर्थिक रूप से मजबूत हुई हैं। श्रीमती फरीदा बेगम का कहना है कि इस खुशी को शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है। एक महिला जब मजबूत होती है तब एक परिवार संवरता है, परिवार के संवरने से समाज संवरता है और समाज के संवरने से राज्य संवरता है इसलिए मोदी जी ने महतारी वंदन योजना की गारंटी दी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इसे शुरू किया ताकि महिलाओं के परिश्रम को सम्मान देते हुए उन्हें सम्मान स्वरूप स्नेह राशि भेंट की जाए।

Related posts

राजभवन को हस्ताक्षर नही करने दे रहे, सड़क पर धरना दे रहे भाजपाई

newindianews

विश्वास विकास और सुरक्षा के नीति के आगे नक्सलियों के कमर टूटी अब नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे है

newindianews

मेडिकल के सभी पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग के लिए 3 माह में चिप्स तैयार करेगा सॉफ्टवेयर, चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ हुआ है एम.ओ.यू.

newindianews

Leave a Comment