Newindainews/CG प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बटन दबाते ही महिलाओं के खातों में महतारी वंदन योजना की पहली किश्त की राशि 1 हजार रूपए जमा हो गई। बहतराई के इंडोर स्टेडियम में महतारी वंदन सम्मेलन में शामिल होने आई शहर के मगरपारा की श्रीमती फरीदा बेगम भी खाते में राशि जमा होने का मैसेज देखकर खुशी से झूम उठी। उन्होंने कहा कि उनके मन में हमेशा एक कसक रहती थी कि उनकी स्वयं की कोई आय नहीं है। लेकिन आज सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से वे आर्थिक रूप से मजबूत हुई हैं। श्रीमती फरीदा बेगम का कहना है कि इस खुशी को शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है। एक महिला जब मजबूत होती है तब एक परिवार संवरता है, परिवार के संवरने से समाज संवरता है और समाज के संवरने से राज्य संवरता है इसलिए मोदी जी ने महतारी वंदन योजना की गारंटी दी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इसे शुरू किया ताकि महिलाओं के परिश्रम को सम्मान देते हुए उन्हें सम्मान स्वरूप स्नेह राशि भेंट की जाए।
previous post