छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ भाजपा का 104 पेज का आरोप पत्र,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव आसन्न हैं,इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के खिलाफ 104 पेजी “आरोप पत्र” जारी किया है।भाजपा ने ऐसा काम कोई 20 साल बाद आरोप पत्र जारी कर किया है और कांग्रेस सरकार पर चौतरफा निशाना साधा है।भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के कई बिंदुओं की पोल खोलने का प्रयास किया है।भाजपा ने आरोप पत्र में पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल जी के संदेशों को शामिल करते हुए कांग्रेस सरकार की प्रमुख योजनाओं पर सवाल खड़े किए हैं।पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप पत्र के ज़रिए नक्सल घटनाओं के बहाने सरकार पर टारगेट किलिंग का आरोप भी मढ़ा है और उद्योगों में कागजी एमओयू करने का आरोप लगाया है।अमित शाह का कहना था कि 5 साल से घपले घोटालों की सरकार,अत्याचार की सरकार और वादाखिलाफी की सरकार चल रही है।अमित शाह ने आगे कहा कि लूट खसोट व घपले के बीच छत्तीसगढ़ में विकास का मार्ग अवरुद्ध हो गया है।इसलिए अब जनता को फैसला करना है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनानी है।अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने गोबर को भी नहीं छोड़ा और गोबर में 1300 करोड़ का घोटाला किया है और कांग्रेस सरकार ने भ्र्ष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ बना दिया है।इनकी ना नीति साफ है ना ही नीयत साफ है।
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा-2023 में टॉप10 में 06 गर्ल्स,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा-2023 के रिजल्ट आ गए हैं।परीक्षा में घोषित टॉप-10 में 06 स्थानों पर गर्ल्स का कब्ज़ा रहा है जबकि 1003 अंक लेकर सारिका मित्तल टॉपर बनीं हैं।मुख्य परीक्षा में 19 अलग अलग विभागों के 210 पदों पर भर्ती के लिए 625 उम्मीदवारों का चयन हुआ था जबकि साक्षात्कार में 621 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।टॉप-10 सूची में सारिका मित्तल,शुभम देव,श्रेयांश पटेरिया,शिक्षा शर्मा,शुभांगी गुप्ता,पूजा पिंचा, मधु गवेल,संजय धिवर,अमन सिंह,रिचा बंसल स्थान बनाने में सफल रहे हैं।
चुनावी प्रत्याशियों की चयन समिति में टी एस सिंहदेव शामिल,,,,,
प्रमुख विपक्षी पार्टी कॉंग्रेस ने छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहली दफे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को केंद्रीय चुनाव समिति(सीईसी) की 16 सदस्यीय समिति में शामिल किया है।कांग्रेस ने यह समिति छत्तीसगढ़,राजस्थान व मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से काफी पहले किया है।गौरतलब है कि सीईसी ही चुनावों में प्रत्याशियों के चयन अंतिम रूप से करती है।केंद्रीय चुनाव समिति(सीईसी) की 16 सदस्यीय समिति में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,श्रीमती सोनिया गांधी,राहुल गांधी,अम्बिका सोनी,अधीर रंजन चौधरी,सलमान खुर्शीद,टीएससिंह देव,मधुसूदन मिस्त्री,उत्तम कुमार रेड्डी,के जे जॉर्ज, मो.जावेद,अमी याज्ञनिक,प्रीतम सिंह,पीएल पुनिया,ओमकार मरकाम,केसी वेणुगोपाल के नाम शामिल हैं।
बावन परियों के 20 जुआरियों से 3लाख70 हज़ार कैश ज़ब्त,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने 52 परियों के 20 शौकीनों को दांव लगाते धर-दबोचा और उनके कब्जे से 3 लाख 70 हज़ार कैश के साथ 4कारें,3 बाइक व 12 मोबाइल भी जब्त किया है।पुलिस को देवपुरी साई वाटिका गली में 52 परियों पर दांव लगाने वालों की जानकारी मिली थी।पुलिस ने टिकरापारा थाना में जुआरियों पर जुर्म कायम किया है।पुलिस की घेराबंदी में 20 जुआरी हिरासत में लिए गए हैं।
नेत्रदान को पारिवारिक परम्परा बनाएं–डॉ दिनेश मिश्र,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ एवं अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र का मानना है कि नेत्रदान से नेत्र दिव्यांग के जीवन का अंधियारा दूर कर सकता है।आवश्यकता इस बात की है कि लोग स्वयं व अपने परिवार के सदस्यों को नेत्रदान के लिए प्रेरित कर नेत्रदान को अपनी पारिवारिक-परंपरा बनाएं।डॉ दिनेश मिश्र ने कहा कि भारत में 1 करोड़ 20 लाख लोग दृष्टिहीन हैं और पूरी दुनिया में यह आंकड़ा 3 करोड़ तक जाता है।80 लाख लोगों की एक आंख खराब जबकि 4-5 करोड़ लोग न्यूनतम दृष्टि के शिकार हैं,जिनका हर मुश्किल ही जाता है।नेत्रदान से अंधत्व का उपचार सहज हो जाता है।
चुनाव से पहले कारों से दो करोड़ की जब्ती,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव बहुत करीब हैं।इधर ,चुनाव आयोग के दिशानिर्देश पर राज्य की सरहदों प्र्र चेकिंग की बड़ी कार्रवाइयों का असर दिखने लगा है।अब कारों से लाखों रुपयों की बरामदगी हो रही है।पिछले एक सप्ताह के भीतर चेकिंग के दौरान तीन करोड़ से अधिक का कैश बरामद किया गया है।सबसे बड़ी बात कबीरधाम(कवर्धा) से ही एक करोड़ से अधिक का कैश मिला है।राजधानी रायपुर से एक कार से 68 लाख कैश की जब्ती हुई है जबकि जगदलपुर(बस्तर) में कर से 10 लाख सहित 3 युवक भी हिरासत में लिए गए हैं।इन युवकों को बस्तर-उड़ीसा के रास्ते हिरासत में लिया गया।पुलिस को संदेह है कि ज़ब्त रकम हवाला कारोबार सेजुड़ा है।रकम पास होने केके कोई दस्तावेज़ मजी नहीं मिले ,पुलिस जांच में जुटी है।
छत्तीसगढ़ में बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी दैनिक भारत भास्कर के प्रधान संपादक,लेखक,शायर,सिंगर संदीप तिवारी”राज” फरमाते हैं,,
“तुम चुपके से अपने हिस्से की धूप देना,
ठहरी ज़िंदगी के ठिठुरन से परेशां हूँ मैं”