फेरबदल के बाद मोहन मरकाम ने ली मंत्री पद की शपथ,,,,
पीसीसी के 4 साल अध्यक्ष रहे विधायक मोहन मरकाम अब शपथ लेते ही भूपेश मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बन गए हैं।राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें राजभवन के दरबार हाल में पड़ व गोपनीयता की शपथ दिलाई।मोहन मरकाम के बाद कॉग्रेस त
युवा सांसद दीपक बैज को प्रदेश कॉंग्रेस की बागडोर सौंपी गई है।छत्तीसगढ़ की सियासत में महज़ कुछ समय में व्यापक फेबदल का नज़ारा देखने मिला है जो कमशः जारी है।प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष के पहले शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस्तीफा दिया और चंद घण्टे के भीतर उनका पुनर्वास भी हो गया।उन्हें राज्य नीति आयोग में उपाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी भी दे दी गई है।अब मंत्रियों के विभागों घट-बढ़ की सभांवना बढ़ गई है।कुल मिलाकर,छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव बेहद करीब हैं।इसे देखते हुए फेरबदल की सर्जरी को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
शराबबंदी की घोषणा सीएम रहते डॉ रमनसिंह भी पूरा नहीं कर पाए–मो.अकबर
हमर छत्तीसगढ़ राज्य में शराबबंदी के मसला आज का नहीं बल्कि बहुत पुराना है।छत्तीसगढ़ के वन मंत्री व सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद अकबर ने यह कहकर खलबली मचा दी है कि मुख्यमंत्री रहते डॉ रमनसिंह ने भी शराबबंदी की अपनी घोषणा को पूरा नहीं कर पाए थे।मो.अकबर ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री रहते डॉ रमनसिंह सिर्फ़ छत्तीसगढ़ में ही नहीं अन्य राज्यों के दौरों में भी छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की बात बार-बार किया करते थे लेकिन अपने ऐलान की पूरा नहीं कर पाए।मो.अकबर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि भूपेश-सरकार ने शराबबंदी को लेकर जब समिति बना रही थी तब भाजपा से भी समिति के लिए एक विधायक का नाम मांगा गया था,जो नहीं मिला।शराबबंदी के लिए बनी समिति के अध्यक्ष सरकार के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा इसके अध्यक्ष हैं,यह समिति बिहार समेत अन्य राज्यों का दौरा भी कर च
चुकी है।जहां शराबंदी है।निष्कर्ष यही निककता दिख रहा है कि एक झटके में शराबबंदी की घोषणा नहीं की जा सकती।ऐसा हुआ तो इसके दुष्परिणाम सामने आएंगे।कोरोना काल की घटनाएं इसके उदाहरण हैं।नशामुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने जन जागरण के लिए 2 हज़ार 626 भारतमाता वाहिनी का गठन किया है।
कांकेर में पहला आत्मानन्द अंग्रेज़ी आदर्श कॉलेज का लोकार्पण,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने 10 अंग्रेजी माध्यम के आदर्श कालेज खोले जाने का निर्णय लिया है।बस्तर में शिक्षा के विस्तार करने अंग्रेज़ी माध्यम से हायर सेकेंडरी स्कूल से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए कांकेर में पहले आत्मानन्द अंग्रेज़ी आदर्श कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि पहला आत्मानन्द अंग्रेज़ी आदर्श कॉलेज का शुभारंभ कांकेर में हुआ है।हमारा प्रयास है कि बस्तर में शिक्षा का उजियारा फैले।गरीब परिवारों के बच्चे प्रतिभावान हैं,उन्हें अच्छे अवसर की तलाश है।जिसे पूरा किया जावेगा।वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान कांकेर के विधायक व संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी,अंतागढ़ विधायक अनूप नाग,भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी,नगरपालिका अध्यक्ष सरोज ठाकुर,कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला,एसपी दिव्यांग पटेल आदि जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
बिलासपुर रेल मंडल को 05 करोड़ 37 लाख 97 हज़ार की राजस्व प्राप्ति टिकट चेकिंग से,,,
हमर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल को वर्ष 23-24 की पहली तिमाही में टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट,अनियमित टिकट,बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के 59 हज़ार 500 मामले पकड़े गए।जिनसे बतौर किराया व जुर्माने से 03 करोड़ 97 लाख 62 हज़ार वसूल किया गया।अनियमित टिकट यात्रियों के 28 हज़ार 710 मामले पकड़े गए।जिनसे किराया व बतौर जुर्माना 01 करोड़ 34 लाख 51 हज़ार वसूला गया।वेब पोर्टल जनपत्र में आगे बताया गया कि बिना बुक किये सामान लेकर यात्रा करने के 4600 मामले पकडे गए।जिनसे बतौर जुर्माना 04 लाख 84 हज़ार रुपए वसूला गया।सुरक्षित रेल यात्रा करने आवश्यक हिदायतें दी गईं हैं,जिनका अनुपालन ज़रूरी है।
ऑनलाइन सट्टा से करोड़ों का गोरखधंधा करने वाले दुर्ग के सरगनाओं के खिलाफ लुक आउट जारी,,,,
हमर छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती ओडिसा से अवैध गांजा परिवहन पर कार्रवाई की जाती है।इसी कड़ी में महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस कप्तान धर्मेंन्द्र सिंह के मुताबिक,चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 19 नग प्लास्टिक की बोरियों में लदा एक करोड़ मूल्य का 400 किलो अवैध गांजा मादक द्रव्य सहित एक तस्कर सुनील भंवर को गिरफ्तार किया गया है।मामले की आगे जांच की जा रही है।
एक करोड़ का अवैध गांजा ज़ब्त,तस्कर भी गिरफ्तार,,,,
हमर छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती ओडिसा से अवैध गांजा परिवहन पर कार्रवाई की जाती है।इसी कड़ी में महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस कप्तान धर्मेंन्द्र सिंह के मुताबिक,चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 19 नग प्लास्टिक की बोरियों में लदा एक करोड़ मूल्य का 400 किलो अवैध गांजा मादक द्रव्य सहित एक तस्कर सुनील भंवर को गिरफ्तार किया गया है।मामले की आगे जांच की जा रही है।
मध्यप्रदेश में सिवनी शहर के चर्चित शायर सूफी रियाज़ मोहम्मद’निदा” फरमाते हैं,,
“इस मौसम की शीत लहर ने बर्फीला कर डाला हमको,आओ उत्साहित अग्नि से हम जीवन का उद्धार करें”